- दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Where are you from का मतलब क्या होता है ( Where are you from meaning in Hindi)और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा Where are you from के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है
- हमने इस आर्टिकल मे Where are you from वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
Where are you from Meaning in Hindi | Where are you from मीनिंग इन हिन्दी?
- Where are you from? :- आप कहां के रहने वाले है।
- इसका प्रयोग हमलोग उस स्थिति में करते हैं जब कोई व्यक्ति से मिलते हैं।
- और वह व्यक्ति को हमलोग नहीं जानते हैं यानी कि कोई अनजान व्यक्ति से तो सबसे पहले यही हमलोग अक्सर पूछते हैं कि आप कहां से हो , आप कहां से हैं?
- या तो आपका घर कहां पर है इसी वाक्य को हमलोग अंग्रेजी भाषा में Where are you from?
- वेयर आर यू फ्रॉम के अलावा कुछ लोग Where do you come from का प्रयोग करते हैं।
- इसका भी मतलब होता है- आप कहां से हैं / आप कहाँ से आते हैं।
- आप चाहें तो किसी से बात करने के दौरान या सोशल मीडिया पर किसी से चैटिंग करते हुए उसका निवास स्थान पूछने के लिए Where are u from या Where do you come from कह सकते हैं।
- Where are you from?
- आप कहां से हैं?
- I’m originally from Kolkata, but I live in Chandigarh.
- मैं मूल रूप से कोलकाता का हूं, लेकिन मैं चंडीगढ़ में रहता हूं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Where are you from के बारे में काफी कुछ सीखा है