दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं 143 से I love you (आई लव यू) कैसे बना और कैसे बनता है? 143 का मतलब, 143 कब बोला जाता है और 143 Meaning in Hindi?
143 का क्या मतलब होता है?
- 1 – I
- 4 – Love
- 3 – you
अब हम आपको बताएंगे कि 143 से I love you (आई लव यू) कैसे बना और कैसे बनता है?
- I love you से 143 बनाने के लिए जिस मीनिंग में जितने अक्षर होते हैं उन को आपस में जोड़ लिया जाता है और फिर सारे मीनिंग को आपस में जोड़ करके एक संख्या बनाई जाती है जैसा कि आप ऊपर आई लव यू मैं देख सकते हैं
- इसमें I मीनिंग में एक ही अक्षर है जिसे एक के द्वारा अंकित किया जाता है उसके बाद में love में 4 अक्षर आता है जिसे 4 से अंकित किया गया है उसके बाद you में तीन अक्षर आते हैं जिससे तीन से अंकित किया गया है
- I love you तीनों अक्षरों की संख्या को आपस में मिला दिया गया है इनके मिलने से 143 बनता है जिससे I love you बोला जाता है
143 Meaning in Hindi?
- दोस्तों यह तो हम जान ही गए हैं है कि 143 का मतलब I love you होता है, जिसका मतलब होता है कि में तुमसे प्यार करता हूँ या करती हूँ!
143 कब बोला जाता है?
- ज़ब कोई दो प्रेमी जोड़े एक दूसरे के प्यार में होते हैं, तब उन्हें इस बात की चिंता नहीं होती है कि प्यार का इज़हार कैसे किया जाय, उन्हें बस अपने प्यार का इज़हार करना होता है
- प्यार का इज़हार करने के लिए 143 जैसी सांकेतिक भाषा एक सरल और सुलभ तरीका प्रेमी जोड़ो को उपलब्ध करवा देती है!
- 143 को लिख कर या बोलकर अपने बातों मे कहीं न कहीं इस्तेमाल करके एक व्यक्ति अपने प्यार का इज़हार दूसरे व्यक्ति से कर सकते है!
दोस्तों! उम्मीद करता हूँ, आपको इस आर्टिक से 143 की काफी जानकारी मिली होगी!