Nationality और Citizenship में क्या अंतर होता है? | Nationality or Citizenship me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Nationality और Citizenship में क्या अंतर होता है और साथ में nationality और Citizenship का हिन्दी मतलब भी जानेंगे आज के इस आर्टिकल में!

Nationality का हिन्दी मतलब क्या होता है?

  • राष्ट्रीयता, जातीयता, जाति, नागरिकता, कोमियत

Nationality –

  • किसी भी व्यक्ति की Nationality यानी की राष्ट्रीयता से उसके जन्मभूमि का पता चलता है या यह पता चलता है कि व्यक्ति किस मूल का है !
  • राष्ट्रीयता एक व्यक्ति को कुछ अधिकारों और कर्तव्यों को प्रदान करती है!
  • एक राष्ट्रीय अपने नागरिकों को विदेशी आक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है!
  • जिसके बदले में वह नागरिकों से यह उम्मीद करता है कि राष्ट्रीय के प्रति अपने कर्तव्यों का भी पालन करें!

Citizenship का हिन्दी मतलब क्या होता है?

  • नागरिकता, नागरिक स्वत्व, नागरिक अधिकार!

Citizenship

  • सिटीजनशिप एक नागरिकता होती है
  • जो किसी व्यक्ति को किसी देश की नागरिकता देश की सरकार द्वारा तब दी जाती है
  • जब वह व्यक्ति कानूनी औपचारिकताओं का पालन करता है!
  • इस प्रकार नागरिकता के आधार पर किसी व्यक्ति के जन्म भूमि का पता नहीं लगाया जा सकता है!
  • एक बार जब कोई व्यक्ति किसी देश का नागरिक बन जाता है तो उस उस देश के राष्ट्रीय चुनाव जैसे वोट डालने का अधिकार, नौकरी करने का अधिकार, देश में मकान खरीदना रहने का अधिकार मिल जाता है!

निष्कर्ष –

  • दोस्तों उम्मीद करता हू आज के इस आर्टिकल में आपको Nationality और Citizenship के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में इससे रिलेटेड कोई question है तो आप कमेंट में पूछ सकते है!

 

More Important Ideas For You: