दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा I know का मतलब क्या होता है ( I know Meaning in Hindi)और इसका जवाब आपको कैसे देना ह दोस्तों आपके द्वारा I Know के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे I know वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
I know Meaning in Hindi | I know मीनिंग इन हिन्दी?
- जैसा कि हम जानते हैं, I know एक अंग्रेजी वाक्य है। अगर हम इसके प्रयोग की बात करें तो
- हम अपने दैनिक जीवन (Daily Life) में सामान्य तौर पर अंग्रेजी बोल-चाल की भाषा में इसका प्रयोग करते है।
- तो आइए सबसे पहले जानते है, I know के कुछ अन्य हिन्दी अर्थो (Other Hindi Meaning of I Know ) को
- ( I ) और ( know ) इन दोनों शब्द से मिलकर बनता हैं।
- I know इस शब्द मे I का मतलब होता हैं ( mujhe ),और know का मतलब ( पता हैं )
Other Hindi Meaning of I Know आइ क्नोव के अन्य हिन्दी अर्थ।
- मुझे पता है। (Mujhe Pata Hai)
- मैं जानती हूँ। (Main Jaanti Hoo)
- मुझे मालूम है। (Mujhe Maloom)
Example of I know –
- I know
- मैं जनता हू
- I don’t know
- मुझें नहीं पता
- I know you
- मैं तुम्हें जानता हूं
- yes I know.
- हाँ मुझे पता है।
- hmm I know
- हम्म मुझे पता है
- I know baby
- मुझे पता है बेबी
- I know understand
- मुझे समझ में आ गया
- I also don’t know
- मैं भी नहीं जानता
- I know what I am
- मैं जानता हूं कि मैं क्या हूं
- I already know the of Hindi
- मैं पहले से ही हिंदी जानता हूं
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने I know के बारे में काफी कुछ सीखा है