हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं GST शब्द के बारे में GST क्या होता है इसका मतलब और साथी इस की फुल फॉर्म भी आप इस आर्टिकल में आज जानेंगे!
GST का हिन्दी मतलब क्या होता है?
-
Goods and services tax.
GST ka kya matlab hota hai ? Meaning in Hindi?
- जीएसटी मतलब होता है गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आसान शब्दों में कह तो जीएसटी पूरे देश के लिए इनडायरेक्ट टैक्स है
- जो भारत को एक ऐसा बाजार बनाएगा 1 जुलाई से जीएसटी देशभर में लागू होना है
- जीएसटी इसलिए लागू किया गया क्योंकि 2 राज्यों में अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ती थी
- जो जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी एक ही कीमत पर मिलेंगे
- जीएसटी को केंद्र और राज्यों के 17 से ज्यादा इनडायरेक्ट टैक्स के बदले में लागू किया जा रहा है
- इसमें एक्सरसाइज ड्यूटी टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, स्टेट के सेल्स टैक्स वेट एंट्री टैक्स, लॉटरी टैक्स, स्टैंप टैक्स ड्यूटी टेलीकॉम लाइसेंस फीस टर्नओवर टैक्स बिजली के इस्तेमाल या सेल्स और गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन पर लगने वाला टैक्स खत्म हो जाएंगे!
- जिसके कारण इंडिया में अलग-अलग तरह के कर लागू थे
- जिससे भारत की वर्तमान कर अवस्था बहुत ही जटिल हो गई थी इसलिए उसमें सुधार किया गया है
Full Form of GST –
- GST – Goods and Services Tax
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको आज के इस आर्टिकल में जीएसटी की फुल फॉर्म के साथ-साथ जीएसटी क्यों लागू की गई यह सब तो समझने में आसानी हो गई होगी और जीएसटी का क्या मतलब होता है यह भी आपने जरूर समझ लिया होगा!