हेलो दोस्तों स्वागत आपका एक बार फिर से हमारा आर्टिकल्स में, आज हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैmयूआरएल (URL) शब्द के बारे में यूआरएल(URL) का मतलब और यूआरएल (URL)की फुल फॉर्म और साथ ही इस के कुछ उदाहरण ?
URL किसे कहते हैं? URL का मतलब क्या होता है? URL की फुल फॉर्म”URL किसे कहते हैं –
- दोस्तों Word wide (वर्ल्ड वाइड वेब )पर मौजूद जितने भी web pages(वेब पेजेस) Website (वेबसाइट)और Documents(डाक्यूमेंट्स) होते हैं
- उन सब का एक Web Address(वेब एड्रेस) होता है, इसी Web Address( वेब ऐड्रेस )को यूआरएल (URL) कहते हैं
URLका क्या मतलब होता है-
- दोस्तों जैसे कभी किसी इंसान को कहीं जाना होता है तो वह सबसे पहले उस जगह के बारे में पता करता है
- तभी मैं वंहा जाने की तैयारियां करता और वहां तक पहुंच पाता है
- दोस्तों इसी तरीके से वेबसाइट का भी एक पता होता है
- जिसको हम यूआरएल (URL)कहते हैं
- किसी भी वेबसाइट के बारे में जानना है तो सबसे पहले उस वेबसाइट के यूआरएल (URL) के बारे में पता होना जरूरी होता है तभी मैं उस वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते है!
- दोस्तों यूआरएल(URL) को ही वेबसाइट का एड्रेस कहते हैं
- यदि आप वेबसाइट के यूआरएल(URL) को नहीं जानते हैं
- तो आपको वेबसाइट पर पहुंचने में थोड़ी दिक्कत होगी
यूआरएल (URL)की फुल फॉर्म –
- यूआरएल (URL)की फुल फॉर्म uniform Resource locator होता है.
- U – Uniform
- R – Resource
- L – Locator
- यूआरएल (URL)का हिंदी मतलब सम स्त्रोत निर्धारक होता है,
- दोस्तों आज के डिजिटल युग में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और वेबसाइट पर जानकारियां सर्च करता है और कुछ भी सर्च करने के लिए एक बार यूआरएल (URL) का उपयोग होता है
- आजकल यूआरएल (URL) एक बहुत अहम भूमिका निभाता है
- यूआरएल (URL)किसी भी वेबसाइट के पेज को रिप्रेजेंट (Represent) करता है या आपको किसी वेब तक ले जाता है
निष्कर्ष
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको आज इस आर्टिकल में यूआरएल (URL) के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला होगा…