KYC ka ky matlab hota hai ? KYC का क्या मतलब होता है ?KYC Meaning in Hindi?

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे ही होगे  दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले केवाईसी (KYC) का हिंदी मतलब और केवाईसी (KYC)की फुल फॉर्म और केवाईसी (KYC)का इस्तेमाल कब क्यों और कैसे किया जाता है?दोस्तो केवीएसी (KYC) शब्द आज कल हर जगह सुनने को मिलता है और आपने भी अपनी  लाइफ में कभी ना कभी तो यह शब्द सुना ही होगा दोस्तों क्या आप केवाईसी का हिंदी मतलब जानते हैं नहीं तो दोस्तों केवाईसी का हिंदी मतलब हर किसी को नहीं पता होता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के में बताएगे की केवाईसी (KYC)का हिंदी मतलब क्या होता है?

(KYC) का मतलब :

  • केवाईसी(KYC) बहुत ही जरूरी एक प्रोसेस होता है
  • जिसके अंतर्गत सभी कंपनियां बैंक,सरकारी योजना, वित्तीय संस्थान अपने अपने ग्राहकों की पहचान के लिए उनका डॉक्यूमेंट(Document )की फोटो कॉपी जमा कराने का काम करते हैं
  • हर एक ग्राहक का नाम पता पहचान पत्र से रिलेटेड सभी जानकारियां होती है यह सारे डॉक्यूमेंट इसलिए जमा कराए जाते हैं ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना होने पर उस इंसान की पहचान अच्छे से हो सके इसी प्रोसेस को हम केवाईसी (KYC)कहते हैं

केवाईसी (KYC) कहाँ इस्तेमाल होती है :

  • दोस्तों केवाईसी (KYC) कई प्रकार की होती हैं 
  • आजकल  बैंकों या अन्य काम के मामले में भी आपको केवाईसी का फॉर्म जमा करने के लिए कहा जाता है
  • सिर्फ बैंकों में नहीं आज कल अलग-अलग प्रकार के payment system
  • जैसे कि Paytm, phone pay, Amazon pay, Mobikwik आदि के लिए भी केवाईसी (KYC) जरूरी हो गया है

 (KYC) की full form :

  • दोस्तों केवाईसी(KYC) की फुल फॉर्म होती है (know your customer)
  • K-Know
  • Y-Your
  • C-Customer
  • दोस्तों केवाईसी (KYC) को सरल भाषा में यानी की अपनी हिंदी भाषा में हम कह सकते हैं के “अपने ग्राहक के बारे में जानकारी”

निष्कर्ष :

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं के आपको हमारे आज के इस article से (KYC) शब्द का हिंदी मतलब काफी अच्छे से समझ आ ही गया होगा..

 

More Important Ideas For You: