हेलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले एफडी (FD) एफडी क्या होती है एफडी (FD) की फुल फॉर्म और (FD) के महत्व और यह क्यों जरूरी होती है और इसका हिन्दी अर्थ क्या होता है?
What is FD/ एफडी क्या होती है?
- दोस्तो (FD) एक ऐसा वर्ड है जिसका मतलब हर किसी को नहीं पता होता है दोस्त आज हम इस आर्टिकल में आपको एफडी
का मतलब फुल फॉर्म और इसके फायदे बताएगे - दोस्तों एफडी (FD) एक ऐसा धनराशि होता है जो हम एक फिक्स समय के लिए जमा किया जाता है
- इस जमा राशि पर जमा करने वाले को निश्चित ब्याज मिलता है
- एफडी (FD) का पैसा हम जिस भी अवधि के लिए जमा करते हैं हम उससे पहले नहीं निकाल सकते हैं अगर फिर भी कोई किसी कारण की वजह से अपनी धनराशि को निकालना चाहता है तो वे इसके लिए फिक्स किए गए
- बैंक का बीमा कंपनी से संपर्क कर सकता है वह अपनी जमा की हुई राशि निकालना चाहता है उसकी जमा की हुई राशि मैं कुछ राशि जुर्माने के तौर पर काट ली जाती है और बाकी है उसको लौटा दी जाती हैं
Full form of FD/ एफडी की फुल फॉर्म:
- दोस्तो FD (एफडी) की फुल फॉर्म होती है “Fixed Deposit”
- F- Fixed
- D- Deposit
- “फिक्स्ड डिपॉजिट” होता है
Benefits of FD / एफडी के फायदे:
- दोस्तो जो हम एफडी (FD) के लिए राशि जमा कराते है उसका हमें फिक्सड ब्याज (FD)पर अधिक मिलता है जो के 4 से 11% तक होता है
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के अंतर्गत कोई भी निवेशक कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए अमाउंट फिक्स कर सकता है
- एफडी (FD) की खास बात यह है कि इसमें बाजार के उतार चढ़ाओ का कोई भी असर इस पर नहीं पड़ता है
- आपको निश्चित धनराशि फिक्स डिपाजिट (FD) की परीपक्रता पर जरूरी मिलेगी
- इसीलिए लोग फिक्स डिपाजिट(FD) ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें लोन की भी सुविधा मिलते ही आने की जरूरत पड़ने पर आप लोग भी ले सकते हैं
निष्कर्ष :
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारे आज के आर्टिकल (FD) एमडी की फुल फॉर्म और इसका महत्व समझ में आ गया होगा