हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले अंग्रेजी शब्द Made in India का हिन्दी मतलब क्या होता है और साथ ही जानेगे इसका इसका इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?
Made का क्या मतलब होता है?
-
बनाया गया,निर्मित,तैयार किया हुआ, बनाया हुआ, बनाया
Example of Made –
- Vows made in the storm are forgotten in clam.
- तूफान में की गई प्रतिज्ञा शांति में भुला दी जाती हैं!
Made in India का क्या मतलब होता है?
-
भारत में बनी
Made in India ka kya matlab hota hai?
- दोस्तों आपने बहुत बार मैड इन इंडिया को सुना होगा लेकिन अगर आप इसका मतलब नहीं जानते तो आज के आर्टिकल में आप इसका मतलब जान जाएंगे!
- आपने बहुत सी चीजों पर अक्सर लिखा हुआ देखा होगा मेड इन इंडिया, जिसका मतलब होता है भारत द्वारा बना गया प्रोडक्ट, यानी कि भारत में जिस चीज को बनाया गया उस पर लिखा जाता है मेड इन इंडिया
- इसी तरह अगर कोई वस्तु या प्रोडक्ट किसी ओर country कंट्री का है जैसे जापान का है तो उस पर लिखा होगा मेड इन जापान!
- अगर चाइना का है तो उस पर लिखा होगा मेड इन चाइना, Made in china.
- मेड इन इंडिया का अलग ब्रांडिंग है जिसे बाहर में उत्पादित प्रोडक्ट को एक अलग पहचान मिलती है इस स्ट्रेटजी के तहत घरेलू ब्रांच हर तरह से भारत में उपस्थित श्रम तकनीक और फैक्ट्री की जगह की मदद से अच्छे तरीके से भारत में चीजें बना भी सकेगा और भेज भी सकेगा भारत की अमूल पार्लर, mahindra इत्यादि सब मेड इन इंडिया brand है!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको अंग्रेजी शब्द made और made in india के बारे में काफी कुछ जाना होगा, अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!