हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होगे दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले AC (एसी) और DC Current (डीसी करंट) क्या होता है AC (एसी) और DC current (डीसी करंट) फुल फॉर्म और उन दोनों main क्या अंतर होता है??
दोस्त आपको आज हम आपको इस पोस्ट में बताएगे AC (एसी) और DC Current (डीसी करंट) के बारे में ओर इस के बीच का अंतर दोस्तों क्योंकि एक ही इंग्लिश वर्ड एक आदमी इसका मतलब हर किसी को नहीं पता होता है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे !
What is AC Current / एसी करंट क्या होता है?
- इस प्रकार की करंट की प्रक्रिया में करंट एक निश्चित समय के बाद ही अपना डायरेक्शन और वैल्यू बदलता है इसलिए इस प्रकार के करंट (Current) को AC Current (एसी करंट) कहते हैं AC Current (एसी करंट) के उत्पादन से अधिक से अधिक करंट (volt) पैदा की जा सकती है इससे लगभग 33000 वोल्ट एक बिजली पैदा की जा सकती है इस कारण को जहां पर भी भेजना है वहां भेज सकते हैं और हम इस करंट को voltage के अनुसार कम या ज़्यादा भी कर सकते है
Full Form of AC Current / एसी करंट की फुल फॉर्म :
- AC Current (एसी करंट) की फुल फॉर्म “Alternating Current”
- A – Alternating
- C – Current होता है
- AC Current (एसी करंट) को हम अपनी सरल भाषा यानी कि हिन्दी भाषा में “प्रत्यावर्ती धारा” कहते हैं
What is DC Current / डीसी करंट क्या होता है?
- इस प्रकार के करंट की प्रक्रिया में दिशा (Direction)और मान (Value) नहीं बदलता है
- इसलिए इसे DC Current कहते हैं DC Current (डीसी करंट) का उत्पादन केवल 650 वोल्ट तक ही किया जा सकता है
Full Form of DC Current / डीसी करंट की फुल फॉर्म:
- DC Current (डीसी करंट) की फुल फॉर्म “Direct current”
- D – Direct
- C – Current होता है
- इसको हम अपनी सरल भाषा आने की हिंदी भाषा में “दिष्ट धारा” कहते हैं
निष्कर्ष :
- दोस्तों उम्मीद करता हो आज के इस आर्टिकल main आपको AC Current ओर DC Current के बीच का अंतर ओर काफी कुछ जानकारी मिली होगी..