Mileage और Average में क्या अंतर होता है? | Mileage or Average me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाला है Mileage और Average में क्या अंतर होता है?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Average और mileage में क्या अंतर होता है काफी लोगों को इन दोनों के बीच का अंतर पता नहीं होता वह काफी कन्फ्यूज होते है!

Average

  • बिना किसी खास शर्त या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा per unit fuel मैं तय की गई दूरी को एवरेज कहते हैं
  • इसमें किसी भी तरह की शर्त या कंडीशन नहीं होती!
  • हम कोई गाड़ी खरीदते हैं तो उसे अपने शहर की सड़क की स्थिति के अनुसार चलाते हैं
  • तब प्रति यूनिट इंधन  से तय की गई दूरी को उस गाड़ी का एवरेज कहा जाता है

Mileage –

  • कुछ खास शर्तों या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा per unit fuel में कवर की गई डिस्टेंस को माइलेज कहा जाता है
  • हम यह भी कह सकते हैं कि कुछ खास शर्तों या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा 1 लीटर फ्यूल में तय की गई दूरी को माइलेज कहते हैं 
  • कंपनी हमेशा mileage का दावा करती है और माइलेज में कुछ शर्ते होती है जैसे कि सड़क की सतह चिकनी और सीधी होनी चाहिए और गाड़ी एक ही स्पीड में चलनी चाहिए मतलब की गाड़ी की स्पीड स्थिर होनी चाहिए!
  •  माइलेज को mpg (मील प्रति गैलन) या किलोमीटर प्रति लीटर में मापा जाता है

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Average और Mileage के बारे में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपको इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमने इस आर्टिकल में आप को Average और mileage के बीच का अंतर बताया है!

More Important Ideas For You: