IAS or PCS me kya antar hota hai? | IAS Or PCS में क्या अंतर होता है ?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं आईएएस (IAS) और पीसीएस (PCS) के बारे में आईएएस (IAS) क्या होता है और पीसीएस (PCS) क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है!

What is IAS / आईएएस क्या होता है?

  •  दोस्तो आईएस (IAS) का सिलेक्शन अंग्रेजों के समय से हो रहा है लेकिन तब इसका नाम अलग था अंग्रेजों के भारत रूप में शासन चलाने और टैक्स लेने की जब अधिकारियों की जरूरत पड़ी तब उन्होंने 1893 में आईसीएस (ICS) नाम की प्रशासनिक सेवा शुरू की उस समय चुनाव अधिकारी आईसीएस (ICS) कहलाते थे आजादी के बाद भी सर्विस ज्यों के त्यों रखा गया लेकिन इसका नाम आईसीएस(ICS) से बदलकर आईएस (IAS) कर दिया गया

What is PCS / पीसीइस क्या है

  • दोस्तों पीएससी (PCS) की तरह ही राज्यों की अपनी पब्लिक सर्विस कमीशन होती है इन पब्लिक सर्विस कमिशनो के द्वारा कई प्रकार के अधिकारी  नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से होती है इन अधिकारियों को पीसीएस (PCS) कहां जाता है
  • पीसीएस (PCS) अधिकारियों की नियुक्ति जिस राज्य में होती है उसी राज्य में उनका तबादला होता है कि दूसरी राज्य में इनका तबादला नहीं हो सकता!

full form of ICS / आईसीएस की फुल फॉर्म

  • I – Imperial
  • C – Civil
  • S – services
  • इंपीरियल सिविल सर्विसेज होती है

Full Form of PCS / पीसीएस की फुल फॉर्म

  • P – Provensiol
  • C – Civil
  • S – Services
  • प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज कहा जाता है

निष्कर्ष –

  • दोस्तों में करता हूं आपको आज के इस आर्टिकल में पीसीएस (PCS) और आइसीएस (ICS) के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा 

More Important Ideas For You: