मिनरल वाटर और पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर में क्या अंतर होता है? | Mineral water or Packedge water me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मिनरल वाटर और पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर में क्या अंतर होता है!

Mineral Water मिनरल वाटर –

  • मिनरल वाटर में खनिज तत्वों से भरपूर होता है मतलब कि मिनरल वाटर की बोतल में भरा पानी ऐसे प्राकृतिक स्त्रोतों से लिया जाता है जहां के पानी में कई लाभदायक खनिज तत्व मिले होते हैं ऐसे पानी और नल के पानी में काफी अंतर होता है ऐसे प्रकृतिक स्त्रोत झरने और फूवारे से मिलने वाला पानी उसे स्थान की मिट्टी, पत्थर से मिले स्वास्थ्यवर्धक खनिज से भरपूर और ऑक्सीजन युक्त होता है मिनट वाटर पानी स्वास्थ्य और स्वाद दोनों के लिए अच्छा होता है
  • यह दाम में भी थोड़ा महंगा होता है

Packaged drinking Water पैकेजड ड्रिंकिंग वाटर –

  • बाजार में मिलने वाला ज्यादातर पैकेजड ड्रिंकिंग वाटर ही होता है
  • बोतलों में बंद पानी मिनरल वाटर से सस्ता होता है
  • पैकेजड ड्रिंकिंग वाटर नल से निकलने वाला सामान्य पानी होता है
  • जिसे फिल्टर से छानकर केमिकल प्रोसेस आदि से साफ करके पैक किया जाता है
  • पानी में मिनरल या खनिज तत्व मिलाना बॉटलिंग कंपनी पर निर्भर करता है कुछ कंपनियां मिलाती है और कुछ नहीं!

मिनरल वाटर और पैक्डज ड्रिंकिंग वाटर में क्या अंतर होता है?

  • जिस बोलत पर IS:14543 code छपा होता है तो आप उस बोतल से समझ सकते हैं कि यह पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर है यानी कि मिनरल वाटर ना होकर इस code से आप समझ सकते हैं की यह पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर है!
  • जिस बोतल पर IS:13428 code छपा होता है जिस बोतल पर यह code छपा होता है वह मिनरल वाटर होती है!

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको मिनरल वाटर और पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: