पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर होता है? | Passport or Visa me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर होता है?

Passport –

  • पासपोर्ट कैसे ट्रैवल डॉक्यूमेंट होता है जो किसी देश की गवर्नमेंट अपने नागरिकों को issue करवाती है
  • यह डॉक्यूमेंट इंटरनेशनल ट्रैवल के purpose से उस फोल्डर की आइडेंटिटी और नेशनलिटी को वेरीफाई करता है
  • Adults के अलावा चिल्ड्रन और बेबीस के लिए भी पासपोर्ट होना जरूरी होता है
  • Passport small booklet होता है
  • जिस पर पर्सन का नेम डेट ऑफ बर्थ, प्लेस ऑफ बर्थ, जेंडर, फोटो, सिग्नेचर पासपोर्ट डेट issue, Expiry date issue और पासपोर्ट के नंबर जैसे सारी डिटेल्स मेंशन होती है!
  • पासपोर्ट जारी करने से पहले एप्लीकेंट के बारे में बारीकी से जांच की जाती है और इसके बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाता है इसलिए दूसरे देश जाने पर पासपोर्ट सबसे इंपोर्टेंट आईडी के रूप में एक्सेप्ट किया जाता है
  • पासपोर्ट भी कई प्रकार के होते हैं
  • ऑर्डिनरी पासपोर्ट
  • ऑफिशल पासपोर्ट
  • डिप्लोमेटिक पासपोर्ट

Visa –

  • वीजा का मतलब एक शख्स को मिलने वाली अनुमति है जिस आधार पर वह स्थाई रूप से उस देश में रह सकता है
  • जहां से वीजा को मंजूरी मिली है अगर आप अमेरिका की यात्रा करना चाहते हैं तो वीजा की अनुमति अमेरिका देगा इससे भारत सरकार का कोई लेना-देना नहीं होगा, visa भी कई प्रकार के होते हैं
  • टूरिस्ट वीजा
  • ट्रांजीट वीजा
  • बिज़नेस वीज़ा
  • वर्कर वीजा
  • फियानसी वीजा

 निष्कर्ष –

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के साथ कल में आपको पासपोर्ट और वीजा के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

More Important Ideas For You: