हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अंग्रेजी शब्द Active (एक्टिव) के बारे में, इसका हिंदी मतलब और साथ ही इसके कुछ उदाहरण जिससे आपको सीखने में आसानी होगी तो आइए शुरू करते हैं!
Active का हिन्दी मतलब क्या होता है?
-
सक्रिय, कार्यरत, क्रियाशील, क्रियात्मक का मुस्तैद, व्यस्त, प्रभावशाली, जागृत, रेडियोधर्मी
Active ka kya matlab hota hai? Meaning in Hindi?
- Active का मतलब होता है सक्रिय रहना, चौकस रहना, चौकन्ना रहन, चुस्त, तत्काल
- दोस्तों किसी भी कार्य को करने के लिए उसमें हमें एक्टिव तो रहना ही पड़ता है
- मान लीजिए आप कुछ काम कर रहे हैं उस काम में अगर आप अपना आलस से दिखाते है तो वह काम जल्दी होने की बजाय और देर से होना शुरू हो जाता है
- किसी भी कार्य को करने के लिए हम उस में सक्रिय होना पड़ता है जिससे वह काम बहुत तेजी से बढ़ता है
- उस कार्य में हमारी क्रियाशीलता भी दिखती है और काम पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है
- आपने अगर कभी व्हाट्सएप वगैरा इस्तेमाल किया होगा तो उस पर भी आपने कभी सुना होगा कि वह एक्टिव है या ऑनलाइन है तो ऑनलाइन को ही एक्टिव भी कह सकते हैं कि वह अभी इस टाइम एक्टिव है इसका मतलब होता है उपस्थित है!
- दोस्तों आप एक्टिव शब्द से यह भी समझ सकते हैं कि हम अपनी लाइफ में कितने एक्टिव है
- कितने सक्रिय हैं कार्यों को करने के लिए हमारा कितना सहयोग रहता है
- आपने देखा होगा कि बहुत से बच्चे स्कूलों में बिल्कुल active नहीं होते हैं उन्हें नींद आती रहती है तो वह बिल्कुल भी एक्टिव नहीं होते ऐसे बच्चों को टीचर्स और बाकी सब बच्चे भी पसंद नहीं करते!
Example of Active –
- She was Active in local politics for many years.
- वह कई वर्षों से स्थानीय राजनीति में सक्रिय थी!
- He was Active in organizing student meetings.
- वह छात्र बैठकों के आयोजन में सक्रिय व्यस्त था
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल में एक्टिव Active शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!