हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Android TV, Standard TV, Smart TV में क्या अंतर होता है?
Standard Tv क्या होता है?
- Standard TV एक तरह से हमारा बेसिक टीवी ही होता है
- जिसमें आप सेटअप बॉक्स के द्वारा टीवी चैनल देख सकते हैं!
- यह चैनल HD, Full HD uऔर 4k डिस्प्ले पेनल के साथ देख सकते है!
- स्टैंडर्ड टीवी में यूएसबी पोर्ट भी होता है
- जिसमें आप मेमोरी कार्ड या पैन कार्ड ड्राइवर लगाकर ऑडियो, वीडियो इमेजेस की फाइल को प्ले कर सकते हैं!
Smart Tv क्या होता है?
- आजकल स्मार्ट टीवी काफी पॉपुलर हो रहे हैं और अब काफी कम कीमत में आप एक स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं
- स्मार्ट टीवी में आपको किसी स्टैंडर्ड टीवी के सभी फीचर्स मिल जाता है जैसे कि इनमें आप सेटअप बॉक्स और पेन ड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं
- स्मार्ट टीवी को आप इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं और इनमें आपको कुछ एप्लीकेशन भी मिल जाती है
- जैसे यूट्यूब नेटफ्लिक्स हॉट स्टार और अमेजॉन प्राइम वीडियो इन्हें आप इंटरनेट से कनेक्ट करके स्ट्रीम कर सकते हैं
- स्मार्ट टीवी में आपको कास्ट स्क्रीन का फीचर भी मिल जाता है
- जिससे हम अपने मोबाइल स्क्रीन को सीधे स्मार्ट टीवी में देख सकते हैं यानी कि जो आपके मोबाइल में चल रहा है
- आप उसको अपने स्मार्ट टीवी में देख सकते हैं इसे ही कास्ट स्क्रीन कहते हैं!
Android Tv क्या है?
- एंड्राइड टीवी भी स्मार्ट टीवी की तरह होता है लेकिन इसमें कुछ अंतर होता है
- एंड्राइड टीवी में आपको स्मार्ट टीवी के मुकाबले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं
- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है
- एंड्राइड टीवी में यूट्यूब नेटफ्लिक्स हॉटस्टार जैसे एप्लीकेशन तो मिल ही जाते हैं
- साथ ही इनमें आपको एंड्राइड प्ले स्टोर का फ्यूचर भी मिल जाता है
- जिससे आप इन में और भी एप्लीकेशन और गेम्स इनस्टॉल कर सकते हैं
- एंड्राइड टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिल जाता है इसका फायदा यह होता है कि आप वॉइस कमांड की जरिया वॉल्यूम कम ज्यादा कर सकते हैं चैनल बदल सकते हैं
- साथ ही आप मौसम की जानकारी जनरल नॉलेज से जुड़ी कई बातें आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं
- इसके अलावा एंड्राइड टीवी में गूगल क्रोमकास्ट का फीचर मिल जाता है
- जिससे आप अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी स्क्रीन पर भी देख सकता है!
निष्कर्ष –
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Standard Tv, Android Tv, और Smart Tv के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!