ANM, GNM ka kya matlab hota hai?ANM और GNM का मतलब क्या होता है ANM,GNM Meaning in Hindi?

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं ANM और GNM का मतलब क्या होता है और इसके साथ ही इनकी Full Forms –

ANM ka kya matlab hota hai?

  • ANM यह एक सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स है
  • यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो विभिन्न व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल के अध्ययन के लिए किया जाता है
  • उपकरणों की देखभाल कैसे करें ऑपरेशन थिएटर की देखभाल तथा रोगी को समय पर दवा का ध्यान रखना और उनका ख्याल रखने की जिम्मेदारी भी एएनएम की होती है!
  • यह कोर्स 4 से 1 वर्ष का होता है

GNM ka kya matlab hota hai?

  • GNM को सामान्य नर्सिंग तथा मिडवाइफरी के रूप में जाना जाता है
  • जो सामान्य स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग देता मिडवाइफरी में नर्सों की शिक्षा से संबंधित है
  • यह कोर्स 3 वर्षों का होता है जिसमें 6 महीने का इंटर्नशिप भी होना आवश्यक है
  • कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट का होना आवश्यक है !
  • यह कोर्स को करने से देश में काफी अच्छी नौकरी मिल जाती है 
  • ऑस्ट्रेलिया अमेरिका यूरोप में यह कोर्स की काफी डिमांड होती है

FUll Form of ANM or GNM

  • ANM – Auxiliary Nurse Midwifery
  • GNM – General Nursing Midwifery

ANM और GNM कोर्स करने के बाद कितना वेतन मिलता है?

  • भारत में फ्रेश नर्स को कम से कम 3 से 4 लाख सालाना मिल सकता है
  • अनुभव होने के बाद यह प्रतिवर्ष 4 से ₹ 10 लाख भी कमा सकती हैं!

कोर्स करने की योगिता?

  • GNM कोर्स को करने के लिए 10 + 2 योग्यता होनी चाहिए
  • जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान होना आवश्यक है
  • ANM कोर्स करने के लिए आप साइंस या आर्ट स्ट्रीम दोनों में से किसी भी स्ट्रीम से 10 या 10+2 के बाद ANM के लिए आवेदन कर सकते हैं

निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल में एएनएम और जीएनएम की फुल फॉर्म के साथ साथ उसकी बाकी डिटेल्स के बारे में भी काफी जानकारी मिली होगी!

 

 

 

More Important Ideas For You: