दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा browser का मतलब क्या होता है Browser meaning in Hindi)और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा browser के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे browser वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
Browser Meaning in Hindi | browser मीनिंग इन हिन्दी?
- अगर आसान भाषा में कहें तो Browser एक ऐसा Software है, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर मौजूद सामग्री को Access करने और उसके साथ Interact करने की सुविधा देता है।
- यानि कि यह एक Client Program है। जो आपके Device और Server के बीच Data का लेन-देन करता है।
- अगर उदाहरण की बात करें तो इस वक्त Market में कई सारे Web Browsers मौजूद हैं।
- जैसे कि Google Chrome, Edge, Mozilla Firefox, Safari, Brave आदि ।
Browser कैसे काम करता है?
- अब सवाल यह है कि Browser काम कैसे करता है। How does a browser work?
- तो इसके लिए आपको एक Webpage की बनावट को समझना होगा।
- दरअसल वेबपेज दो चीजों से मिलकर बनता है। एक HTML Markup यानि कि Content (Text, Images, Videos आदि) । और दूसरी CSS Markup यानि कि डिजायन (Structure, Layout, Fonts, Colors आदि) ।
- अगर इसी पेज की बात करें तो इसमें जो Texts और Images दिखाई दे रही हैं। वे सब HTML Markup का हिस्सा हैं।
अच्छे Browser की विशेषताऐं?
- आपका तो मुझे नहीं पता लेकिन मेरे हिसाब से एक अच्छा ब्राउजर वह है, जो तमाम जरूरी Features से लैस हो । और इस्तेमाल करने में आसान हो। अब आप पूछेंगे कि ये जरूरी Features कौन-कौनसे हैं? तो चलिए, मैं बता देता हूँ।
- Speedy & Lightweight
- Proper Navigation System
- Bookmark Option
- Tabbed Browsing System
- Privacy Control
- Desktop View
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने browser के बारे में काफी कुछ सीखा है