हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं आर्मी और बीएसएफ में क्या अंतर होता है?
दोस्तों भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल जैसे BSF, CIF यह सभी भारत की सुरक्षा करने के लिए हमेशा तैयार ही रहती है और साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में भारतीय सेना के साथ-साथ BSF, CRPF, ITBT, CIF का काफी अहम योगदान रहता है लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों में क्या फर्क होता है और इन्हे सेवाएं भी अलग-अलग प्रदान की जाती है!
BSF और Army में अंतर –
- BSF के जवानों को सीमा पर तैनात किया जाता है जबकि भारतीय सेना के जवान सीमा से दूर रहते हैं और विरोध के लिए खुद को तैयार करते हैं साथ ही यह cross-border ऑपरेशन भी करती है आपको बता दे भारतीय सेना के जवानों को बीएसएफ के जवानों से ज्यादा सुविधा मिलती है इसमें कैंटीन आर्मी स्कूल आदि की सेवाएं शामिल होती है वहीं भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन आती हैं जबकि बीएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन होती है
- जहां भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, मेजर, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनर्ल आदि पद शामिल होते हैं वही बीएसएफ में पोस्ट कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, ASI, DI, DIG आदि पद होते हैं
- बीएसएफ एकमात्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसकी अपनी एयर विंग, मरीन विंग और आर्टिलरी रेजिमेंट है
- बीएसएफ के पास एक क्लियर स्मोक यूनिट भी है जो भारत में अद्वितीय है
- पीएसयू दंगा विरोधी बलों के लिए आवश्यक आंसू गैस के हथियारों के उत्पादन के लिए जिम्मेदार है यह स्थानीय देशों से भी निर्यात करता है
- BSF के पास एक अलग ऊंट और कुत्ते की विन है जिससे उन्हें कच्छ के रण में भारत-पाकिस्तान सीमा जैसे मुश्किल इलाकों में अपनी पहुंच का विस्तार करने में मदद मिलती है!
- BSF ने अब सीमा पर महिला कर्मियों के अपने पहले बैच की तैनात की है
- जो महिलाओं की नियमित तलाशी के साथ-साथ उनके पुरुष समकक्ष को द्वारा किए गए अन्य ड्यूटी को पूरा करने के लिए तैनात है जिसमें सीमा की रखवाली भी शामिल है
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के साथ कल में आपको आर्मी और बीएसएफ के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!