CBI, IB, Or RAW me kya antar hota hai? | CBI, IB, और RAW में क्या अंतर होता है ?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं CBI, RAW और IB में kya अंतर होता है?

CBI –

  • सीबीआई भारत सरकार की एक एजेंसी है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय होने वाले अपराधों  जैसे की हत्या, घोटाले और भ्रष्टाचार  मामलों में राष्ट्रीय हितों से संबंधित अपराधों की भारत सरकार की तरफ से जांच करती है
  • सीबीआई की शुरुआत 1941 से हुई थी 1963 में सेट केंद्रीय जांच ब्यूरो नाम दिया गया था
  • जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है
  • सीबीआई आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों से संबंधित है
  • सीबीआई मुख्य रूप से एक जांच एजेंसी है

IB –

  • आई बी एक खुफिया एजेंसी है
  • देश में आतंकवाद और उग्रवाद की समस्याओं को निपटने के लिए आंदोलन पर नजर रखती है
  • IB इंटेलिजेंट ब्यूरो की स्थापना ब्रिटिश उपनिषादिक के दौरान की गयी थी
  • इसका मुख्य काम भारत की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है
  • यह एजेंसी उन पर कड़ी नजर रखती है जो कि देश को नुकसान पहुंचा सकते हैं
  • यह एजेंसी देश के नागरिकों और देश के बाहरी खतरों के बचाव के लिए मुख्य रूप से कार्य करती है इसे काउंटर आतंकवाद और काउंटर इंटेलिजेंस संबंधित कार्य सौंपा गया है यह रेडियो फ्रीकेंसी के जरिए आतंकवादी संगठनों को निगरानी में रखते हैं और उन्हें पकड़वाने का काम करते हैं

IB Full Form –

  • Intelligence Bureau

RAW –

  • विश्व के लगभग सभी देशों ने अपने देश की सुरक्षा करने के लिए बहुत ही बड़े इंतजाम कर रखे हैं इसके साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी देशों के अपने खुफिया एजेंसी सिगरेट एजेंसी होती है उन्हें खुफिया एजेंसियों से देश से जुड़ी गुप्त जानकारियों को देश से बाहर जाने से रोका जाता है और दूसरे देशों से खुफिया जानकारी एकत्रित की जाती है इन्ही पर प्रबंधो से देश में होने वाली किसी भी तरह के मामले को समय से पहले ही रोक लिया जाता है जिससे देश को किस प्रकार की हानि नहीं पहुंच सकती इसी प्रकार हमारे देश भारत की खुफिया एजेंसी का नाम RAW है जो हर समय सतर्क रहते हैं और देश की सुरक्षा करती है
  • भारत के पड़ोसी देशों पर निगरानी रखने के लिए और उनकी खुफिया जानकारियों को जाने के लिए इसकी शुरुआत की गयी थी ताकि इस खुफिया एजेंसी से भारत देश को अन्य देशों के हमलों से बचाया जा सके वही इस रोग को हिंदी में अनुसंधान और विश्लेषण स्कंद के नाम से भी जाना जाता है
  • इसका निर्माण चीन की जासूसी करने के लिए किया गया था जो वर्ष 1968 में हुआ था !

RAW Full Form –

  • Research and Analysis wing.

 निष्कर्ष –

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल आपको RAW, CBI और IB के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, फिर भी आप इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

 

More Important Ideas For You: