CEO, MD, CMD, Chairman और Board of Director में क्या अंतर होता है? | CEO, MD, CMD, Chairman , Board of direct me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं CEO, MD, CMD, Chairman और Board of Director में क्या अंतर होता है?

Chairman –

  • कंपनी का यह वह व्यक्ति होता है जिसकी कंपनी में CEO, COO, MD, /CMD काम करते हैं
  • यह व्यक्ति कंपनी का मालिक होता है मालिक होने की वजह से अपनी कंपनी में सबसे ज्यादा पावरफुल भी होता है
  • चेयरमैन की पावर सीईओ से ज्यादा होती है
  • Chairman की Ceo से ज्यादा पावर होने के कारण यह भी है कि चेयरमैन को Board of Direct की मीटिंग ceo कंपनी की रिपोर्ट देता है इसीलिए सीईओ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर से पावर के मामले में छोटा होता है !

Board of Director –

  • इसमें चेयरमैन लीडर होता है और बाकी के मेंबर शेयर होल्डर्स को रिप्रिंट करते हैं मतलब कि जितना 1% इन्वेस्टमेंट इन शेयर होल्डर्स का कंपनी में होता है उतना परसेंट वह उस कंपनी के मालिक होते हैं
  •  जिससे आप यह समझ सकते हैं कि जितना परसेंट कंपनी को उस बिजनेस में प्रॉफिट होगा उतना परसेंट प्रॉफिट उस कंपनी को उन सभी मेंबर्स को देना पड़ता है

CEO –

  • CEO, Chief executive officer का काम होता है कंपनी के दिन प्रतिदिन के मामलों को सम्मान और दूसरों से कंपनी की स्ट्रेटेजी के हिसाब से काम करवाना
  • आजकल कंपनीज में सीईओ चेयरमैन और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बाद कंपनी की हाईएस्ट पोस्ट होती है
  • बहुत से लोग सीईओ के अंदर काम करते हैं जैसे –
  • CDO
  • CIO
  • CFO
  • COO
  • CLO
  • CMO
  • CBDO
  • CCO
  • CTO
  • CRO
  • CHRO
  • CCO
  • CAE
  • CDO
  • CCO
  • CMD
  • CKO

CMD /MD –

  • CMD/MD का फुल फॉर्म Chief Managing / Manager Director होता है जैसे एक सीईओ एक कंपनी का मार्गदर्शक होता है उसी तरह एमडी कंपनी का निर्देशक होता है जो निर्देशक एमडी सीएमडी को सीईओ के द्वारा मिलता है
  •  उसी निर्देश के अनुसार वह अपने ब्लॉग से काम करवाता है इसलिए यह कह सकते हैं कि 1md कर कार्य दिन-प्रतिदिन के मामले जो की एक कंपनी को फेस करने पड़ते हैं उनकी रिपोर्ट सीईओ को देना आदि कार्य CMD / MD के होते हैं! 

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Ceo, MD, Chairman और Board of Director के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

 

More Important Ideas For You: