Cheque और Demand Draft में क्या अंतर होता है? | Cheque or Demand Draft me kya antar hota hai

हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Cheque और Demand Draft में क्या अंतर होता है?

Cheque और Demand Draft में क्या अंतर होता है?

  • Demand Draft और cheque यह दोनों ही पैसे ट्रांसफर करने के आसान और पुराने तरीके हैं
  • बहुत से ऐसे लोगhai जो इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं और इनमें अंतर नहीं समझ पाते,
  • अगर आप भी आज तक यही कर रहा है तो आइए हम आपको बताते हैं इस आर्टिकल में इन दोनों में क्या अंतर होता है!
  • Demand Draft जिस किसी इंसान ने कंपनी के नाम पर इसे बनाया जाता है
  • डिमांड ड्राफ्ट यानि डीडी का पैसा सीधे उसी के खाते में ट्रांसफर होता है
  • Cheque से खाते में जमा किया जा सकता है
  • डिमांड ड्राफ्ट यानी कि डीडी आप नगद देकर बनवा सकते हैं 
  • फिर जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाने पर आप अपने खाते से पैसे कटवा सकते हैं
  •  किसी  को चेक देने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है
  • साथ ही जब आपके खाते में पैसे नहीं होते जब भी आप किसी को चेक दे सकते हैं
  • आपके खाते में पैसे नहीं होते और आप किसी को चेक दे देते हैं तो आपके द्वारा दिया गया
  • चेक बाउंस हो जाता है जबकि डिमांड ड्राफ्ट कभी बाउंस नहीं होता
  • क्योंकि डीडी बनवाने के लिए आपको पहले पेमेंट करना पड़ता है
  • अगर आपका चेक हो जाता है और अगर वह चेक अकाउंट पर नहीं है
  • तो इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है
  • क्योंकि कोई भी व्यक्ति इसे बीयरर बनकर इनकैश आसानी से करा सकता है
  • जबकि डीडी से सिर्फ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होते हैं
  • इसके खो जाने पर इससे पैसे नहीं निकाले जा सकते और डीडी खो जाता है तो इसे कैंसिल कराया जा सकता है
  • डिमांड ड्राफ्ट यानी कि डीडी किसी व्यक्ति या संस्था के नाम से बनवाया जा सकता है 
  • वही चैट किसी भी व्यक्ति या पार्टी के नाम पर जारी issue किया जा सकता है

निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको चेक और डिमांड ड्राफ्ट के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: