हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Cheque और Demand Draft में क्या अंतर होता है?
Cheque और Demand Draft में क्या अंतर होता है?
- Demand Draft और cheque यह दोनों ही पैसे ट्रांसफर करने के आसान और पुराने तरीके हैं
- बहुत से ऐसे लोगhai जो इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं और इनमें अंतर नहीं समझ पाते,
- अगर आप भी आज तक यही कर रहा है तो आइए हम आपको बताते हैं इस आर्टिकल में इन दोनों में क्या अंतर होता है!
- Demand Draft जिस किसी इंसान ने कंपनी के नाम पर इसे बनाया जाता है
- डिमांड ड्राफ्ट यानि डीडी का पैसा सीधे उसी के खाते में ट्रांसफर होता है
- Cheque से खाते में जमा किया जा सकता है
- डिमांड ड्राफ्ट यानी कि डीडी आप नगद देकर बनवा सकते हैं
- फिर जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाने पर आप अपने खाते से पैसे कटवा सकते हैं
- किसी को चेक देने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है
- साथ ही जब आपके खाते में पैसे नहीं होते जब भी आप किसी को चेक दे सकते हैं
- आपके खाते में पैसे नहीं होते और आप किसी को चेक दे देते हैं तो आपके द्वारा दिया गया
- चेक बाउंस हो जाता है जबकि डिमांड ड्राफ्ट कभी बाउंस नहीं होता
- क्योंकि डीडी बनवाने के लिए आपको पहले पेमेंट करना पड़ता है
- अगर आपका चेक हो जाता है और अगर वह चेक अकाउंट पर नहीं है
- तो इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है
- क्योंकि कोई भी व्यक्ति इसे बीयरर बनकर इनकैश आसानी से करा सकता है
- जबकि डीडी से सिर्फ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होते हैं
- इसके खो जाने पर इससे पैसे नहीं निकाले जा सकते और डीडी खो जाता है तो इसे कैंसिल कराया जा सकता है
- डिमांड ड्राफ्ट यानी कि डीडी किसी व्यक्ति या संस्था के नाम से बनवाया जा सकता है
- वही चैट किसी भी व्यक्ति या पार्टी के नाम पर जारी issue किया जा सकता है
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको चेक और डिमांड ड्राफ्ट के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!