हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले अंग्रेजी शब्द Chrome क्रोम के बारे में, क्रोम का मतलब क्या होता है और उसको हम कहां यूज़ कर सकते है जिससे आपको सीखने में और ज्यादा आसानी होगी! दोस्तों आपने आज तक अपनी लाइफ में क्रोम शब्द आपने कभी न कभी तो सुना जरूर होगा और आपको मन में यह रहता होगा कि इसका एक्चुअल में सही मतलब क्या है तो वह आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे!
Chrome का हिन्दी मतलब क्या होता है?
-
पीला रंग, एक इंटरनेट ब्राउजर, बसंती, बसंती रंग, क्रोमियम धातु!
- Chrome के वैसे तो हमने आपको काफी सारे मतलब बताएं लेकिन आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं
- गूगल क्रोम के बारे में!
chrome ka kya matlab hota hai?
- Google Chrome एक वेब ब्राउज़र है
- जिसका उपयोग हम इंटरनेट पर मौजूद जानकारी तक पहुंचने में कर सकते है
- क्रोम सभी इंटरनेट यूज करने वालों के लिए अवेलेबल है
- इसका इस्तेमाल कंप्यूटर मोबाइल फोन लैपटॉप टेबलेट आदि डिवाइस पर आसानी से किया जा सकता है
- क्रोम ब्राउज़र दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और सबसे ज्यादा पसंद करने वाला ब्राउज़र है
- Chrome ब्राउज़र को सबसे पहले सितंबर 2008 में सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए लांच किया गया था,
- विंडोस OS की सफलता के बाद इसे Mac, Linux और Android डिवाइसस के लिए भी विकसित किया गया
- आज क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल लगभग दुनिया के हर डिवाइजर्स में किया जाता है
Chrome Browser features –
- Easy to Use
- Fast Browser
- Secure Browser
- Search Suggestion
- Theme
- Extensions
- Multilingual
निष्कर्ष –
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आप Chrome शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!