हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Cibil Score के बारे में, Cibil Score होता क्या है और साथ ही इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है यह भी हम इस आर्टिकल में जानेगे!
Cibil Score का हिन्दी मतलब क्या होता है ?
- जब भी हम किसी लोन के लिए या फाइनेंस पर मोबाइल लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले Cibil score की बात सामने आती है
- दरअसल दोस्तों Cibil Score लोन के लिए सबसे Important (इंपॉर्टेंट) पैरामीटर है
- जिस पैरामीटर से यह तय होता है कि loan आपको मिल पाएगा या नहीं साथ ही इससे लोन की ब्याज दर भी तय होती है
- खासतौर पर हम लोन पर्सनल, कार लोन, होम लोन, लेते समय सिबिल स्कोर कंज्यूमर की क्रेडिट स्कोर की हिस्ट्री देखता है
- आमतौर पर सिबिल स्कोर और 300 से 900 के बीच होता है
- अगर आपका सिबिल स्कोर 900 के करीब रहता है तो लोन पाना उतना ही आसान हो जाता है
- इसके अलावा लोन को पास होने की संभावना भी बढ़ जाती है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है
- आपका सिबिल स्कोर 300 और 900 के बीच 3 अंकों का नंबर है
- जो आपके क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है
- अच्छा cibil score आपके लोन और क्रेडिट कार्ड पर तेज अप्रूवल और बेहतर डील प्राप्त करने में मदद कर सकता है
Cibil Score की अवश्यकता कब होती है
- सिबिल स्कोर की आवश्यकता लोन देने के लिए होती है जैसे-
- पर्सनल लोन लेने के लिए, कार लोन लेने के लिए, होम लोन लेने के लिए, या इसके अलावा कुछ भी Finance द्वारा कुछ भी सामान लेने के लिए सिविल स्कोर की आवश्यकता पड़ती है
- जिसके लिए आपका एक अच्छा Cibil score होना चाहिए
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको सिबिल स्कोर के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा!