हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले अंग्रेजी शब्द Contant के बारे में इसका हिंदी मतलब क्या होता है और साथ ही इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है जानेंगे कुछ उदाहरणों के साथ जिससे आपको जाने में और ज्यादा आसानी होगी!
Content का क्या मतलब होता है?
-
रजामंदी, संतुष्टि, राज़ी, इच्छुक, प्रसन्न करना, पोस्ट करना, नित वस्तु, विषय!
Content ka kya matlab hota hai?
- कंटेंट एक ऐसा शब्द है जिसको आपने कभी ना कभी तो अपनी लाइफ में जरूर सुना होगा, यह शब्द आपको सोशल मीडिया, यूट्यूब, blogger के माध्यम से सुनने को जरूर मिलता होगा पर उस वक्त आपने यह जरूर सोचा होगा इसका actual में मतलब होता क्या है!
- Contant का मतलब होता है टॉपिक या विषय या मुद्दा!
- किसी भी वस्तु विषय या पर्सन के ऊपर पूरी जानकारी को कंटेंट कहते हैं!
- हर यूट्यूब का हर ब्लॉगर का अपना एक अलग अलग कंटेंट होता है यानी कि अलग-अलग विषय होता है
- बहुत से युटयुबर्स किसी सेलिब्रिटी पर वीडियोस बनाते है!
- बहुत से ब्लॉगर किसी टेक्नालॉजी पर contant डालते हैं बहुत से ब्लॉगर किसी न्यूज़ पर कंटेंट डालते हैं!
- आपने यह शब्द भी जरूर सुनाऊंगा कंटेंट राइटर यानी कि अलग-अलग विषय पर लिखने वाला पर्सन!
- इसी प्रकार यूट्यूबर और ब्लॉगर के अलग-अलग कंटेंट होते हैं यानी कि अलग-अलग विषयों पर वह लोग वीडियोस या ब्लॉग बनाते हैं!
Types of Content –
- कंटेंट कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे –
- ब्लॉग कंटेंट Blog Content
- ई बुक कंटेंट Ebook Content
- यूट्यूब कंटेंट Youtube Content
- इन्फॉरग्राफ़िक कंटेंट Inforgraphic Content
Content Writing kya hoti hai?
- कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है वह राइटिंग यानी कि जो किसी भी डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल लिया टाइप की मदद से लिखी जाती है और इंटरनेट के द्वारा किसी भी ऑनलाइन कंटेंट पब्लिशिंग प्लेटफार्म पर पब्लिश की जाती है जैसे कि –
- Blog
- Website
- News website
- Social media platform
निष्कर्ष –
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको कंटेंट शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है इस से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!