Cross cheque का मतलब क्या होता है? | Cross cheque Meaning in Hindi? Cross cheque ka kya matlab hota hai?

दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Cross Cheque का मतलब क्या होता है। ( Cross cheque Meaning in Hindi) और इसका जवाब आपको कैसे देना है। दोस्तों आपके द्वारा Cross cheque के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है। हमने इस आर्टिकल मे Cross Cheque वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं।

Cross cheque Meaning in Hindi |

  • किसी Cheque पर दो समांतर तिरछी रेखाएँ बिना कुछ शब्दों के अथवा कुछ शब्दों सहित खींच देना ही चेक को रेखांकित करना (Crossing a Cheque) कहते हैं।
  • जिस Cheque पर Cross किया गया हो वह रेखांकित चेक (Crossed Cheque) कहलाता है।

Crossed Cheque का क्या प्रभाव होता है?

  • Cheque को cross करने का यह प्रभाव होता है कि कोई भी व्यक्ति इसे bank की खिड़की पर ले जाकर भुगतान प्राप्त नहीं कर सकता।
  • उसे इसका भुगतान bank द्वारा मिलेगा। यदि उसका इसी या किसी और bank में Account है
  • तो यह Cheque उसके Account में जमा हो जायेगा।
  • Debtor bank से रुपया प्राप्त कर bank उसके Account में रकम जमा कर देगा और तब यह रकम अपना Cheque काटकर प्राप्त कर लेगा।

Special Crossed Cheque क्या है?

  • Special Crossed Cheque वह होता है जिसमें दो तिरछी रेखाओं के बीच parallel cross की उक्त बातों के अतिरिक्त किसी विशेष bank का नाम भी लिख दिया जाता है।
  • इसका प्रभाव यह होता है कि Cheque का भुगतान उस bank से ही मिल सकता है जिस bank का नाम रेखाओं के बीच लिखा गया है। यदि ऐसे Cheque के स्वामी का उस bank में खाता नहीं है।
  • जिसका नाम उन दोनों रेखाओं के बीच लिखा हो तो वह उस Cheque को अपने bank में जमा कर देता है और वह Cheque का भुगतान उस विशेष bank से वसूल करता है।
  • जिसका नाम रेखांकन में होता है और फिर उसे अपने ग्राहक के खाते में जमा कर देता है।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Cross cheque के बारे में काफी कुछ सीखा है।

More Important Ideas For You: