Customer, Consumer और Subscriber में क्या अंतर होता है? | Customer, Consumer or Subscriber me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Customer, Consumer, और Subscriber में क्या अंतर होता है?

Customer –

  • कस्टमर को हिंदी में ग्राहक कहा जाता है जिसका मतलब होता है बिल्कुल आसान यानी कि जो व्यक्ति कोई सामान्य सर्विस खरीदना है उसे कस्टमर यानी कि ग्राहक कहा जाता है
  •  ग्राहक वह व्यक्ति कहलाता है जो किसी सामान्य सर्विस को खरीदना है
  • कस्टमर उस सामान या सर्विस को खुद इस्तेमाल कर सकता है और वह किसी और को भी बेच सकता है जैसे छोटे दुकानदार बड़े दुकानदार का ग्राहक हुआ!

Consumer –

  • कंस्यूमर को उपभोक्ता कहा जाता है
  • जो किसी सामान्य सर्विस का इस्तेमाल नहीं बल्कि अपने फॅमिली मेंबर से उसका इस्तेमाल करते है उदाहरण जैसे आप किसी दुकान से कोई सामान लाते हैं लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं करते आपके घर का मेंबर उस पर इस्तेमाल करता है तो आप कस्टमर और जो उसका इस्तेमाल करता है वह कंजूमर यानी कि उपभोक्ता हुआ, आप कोई सामान खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल भी खुद ही करते हैं तो आप कस्टमर कंजूमर दोनों कहलाते हैं!

Subscribe –

  • सब्सक्राइबर एक तरह का ग्राहक या सदस्य होता है जो पैसे से या फ्री सदस्यता मेंबरशिप लेता है
  • सब्सक्राइबर किसी प्रोडक्ट सर्विस से कंपनी की सदस्यता लेता है जैसे हम किसी यूट्यूब चैनल के बात करें तो यहां पर आप किसी चैनल को सब्सक्राइब करते हैं तो जिसका चैनल होता है वो कोई न्यू वीडियो अपलोड करता है तो उसका आपको नोटिफिकेशन मिलता है और उसके वीडियो आपके सब्सक्राइब टाइप में दिखते हैं और अगर बात करें किसी वेबसाइट को सब्सक्राइब करने की तो वहां आप ईमेल के जरिए सब्सक्राइब कर सकते हैं जिसमें आपको उस वेबसाइट के नए आर्टिकल के नोटिफिकेशन में जाते हैं और यह ज्यादातर फ्री होता है ऐसे ही आप किसी मैगजीन को सब्सक्राइब कर सकते हैं मतलब उसकी सदस्यता दे सकता है जब उस मैगजीन का नया अंक निकलेगा तो वह आपको मिल जाएगा और यह ज्यादातर paid होता है!

निष्कर्ष –

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको कस्टमर, कंजूमर और सब्सक्राइब के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: