हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अंग्रेजी शब्द Destination के बारे में, इसका हिंदी मतलब क्या होता है और साथ ही इसके कुछ उदाहरण जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं!
Destination का हिन्दी मतलब क्या होता है?
-
गंतव्य, मंजिल, ठिकाना, स्थान, उद्देश्य, अंतिम लक्ष्य जिसके लिए कुछ किया जा रहा है, जहां आप पहुंचना चाहते हैं!
Destination ka kya matlab hota hai?
- डेस्टिनेशन एक ऐसा शब्द है जो आपने अपनी लाइफ में कभी न कभी तो जरूर सुना होगा लेकिन अगर आप भी इसका अब तक मतलब नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आप इसको अंत तक पढ़े और डेस्टिनेशन का मतलब समझ जाये!
- डेस्टिनेशन का मतलब होता है मंजिल यानी कि हमारी तय की गई मंजिल जहां हम पहुंचना चाहते हैं
- जब हम किसी यात्रा के लिए निकलते हैं तो जहां हमें पहुंचना होता है उसे हम डेस्टिनेशन कहते हैं
- Destination को आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि निवेदिता इस समय अपने नियति के अंतिम लक्ष्य की ओर बढ़ रही है
- डेस्टिनेशन का मतलब होता है मंजिल यानी कि जैसे मुझे मेरी मंजिल मिल जाएगी तो मुझे मेरी डेस्टिनेशन मिल जाएगी हम यह कह सकते है
- हर किसी यात्रा की एक अपनी डेस्टिनेशन होती है यानी कि एक मंजिल होती है डेस्टिनेशन कहते हैं
Example of Destination –
- It took us a whole day to reach the destination.
- हमें गंतव्य तक पहुंचने में पूरे एक दिन लग गया!
- Happiness is a journey, not a destination.
- खुशी एक यात्रा है, मंजिल नहीं!
- The journey is beautiful even from the destination.
- सफर खूबसूरत है मंजिल से भी!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको डेस्टिनेशन शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!