Diesel car और Petrol car में क्या अंतर होता है? | Diesel car or Petrol car me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Diesel car और Petrol car में क्या अंतर होता है?

Diesel car और Petrol car में क्या अंतर होता है?

कीमत में अंतर –

  • किसी भी कार का डीजल वेरिएंट, किसी भी पैट्रोल वेरिएंट  से महंगा रहता है
  • यदि आप 1000000 से कम कीमत की कार को देखेंगे तो दोनों में आपको डेढ़ लाख रुपए तक का अंतर देखने को मिलता है
  • डीजल कार और पेट्रोल कार में कीमत का बहुत ज्यादा फर्क होता है यानी कि इन दोनों की कीमत में काफी ज्यादा अंतर होता है 

Power

  • पेट्रोल कार को बहुत ज्यादा पिकअप पालिका माना जाता है जब आप एक्स लेटर पैड दबाते हैं तो कार एकदम से स्पीड पकड़ते लेकिन एक निश्चित Rmps के बाद कार की पावर थोड़ी स्लो हो जाती है
  • पेट्रोल कार में हॉर्स पावर तो अच्छा होता है लेकिन इसमें टॉर्क कम रहता है
  • जबकि डीजल कार आमतौर पर टर्बोचार्ज के साथ आती है जो टॉर्क को बढ़ाने में मदद करते हैं!

Mileage –

  • माइलेज की बात करें तो दोनों कार में आपको एड्रेस जाने वाले दो थोड़ा बहुत अंदर देखने को मिलता है
  • पेट्रोल कार की तुलना में डीजल कार का माइलेज बेहतर होता है!

सर्विस और मेंटेनेंस की कॉस्ट –

  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट पैट्रोल वैरीअंट की सर्विस 2000 से ₹6000 के बीच आती है

जबकि मारुति सुजुकी स्विफ्ट डीजल वैरीअंट की सर्विस कॉस्ट 3.5 हजार और 7.5 हजार तक आती है!

सफर की दूरी –

  • लंबी दूरी के लिए डीजल कार बेस्ट होती है जबकि कम दूरी आने की सिर्फ शहर में ही चलाने के लिए पेट्रोल कार अच्छी साबित होती है

निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको डीजल और पेट्रोल कार के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आप इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

More Important Ideas For You: