हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Retail Bank, Commercial, Central और Co-operative बैंक के बारे में!
Central Bank –
- सेंट्रल बैंकों का काम दूसरे बैंक के साथ होता है सेंट्रल बैंक कम ब्याज पर laon देता है जबकि दूसरों बैंको को ज्यादा ब्याज पर loan देता है यानि ज़्यादा इंटरेस्ट पर loan देता है
- इसे बैंकों का बैंक भी कहते हैं
- जैसे कि भारत में भारतीय रिजर्व बैंक सेंट्रल बैंक है
- भारतीय रिजर्व बैंक दूसरे बैंकों जैसे
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बड़ोदरा
- बैंक ऑफ इंडिया
- इस तरह के बैंकों को लोन देता है यानी कि इस बैंक का काम सिर्फ दूसरे बैंकों को लोन देना है
- इस बैंक का सिर्फ काम बैंकों के साथ ही होता है और यह बाकी के बैंकों पर नजर भी रखता है
- यह हर देश में एक ही होता है यानी कि एक देश में एक ही सेंट्रल बैंक हो सकता है
- आप यह भी कह सकते हैं कि भारत में जितने भी बैंक है उन सब बैंकों का कर्ताधर्ता एक ही बैंक है यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक!
Retail Bank –
- इन बैंको को आम आदमी का बैंक कहा जाता है और इन बैंकों में पैसे जमा करना पैसे निकालना और लोन लेना
- इस तरह के बेसिक कामों को करता है यह बैंक
- आप अपने आसपास अपने शहर में जो भी बैंक देते हैं देखते हैं वह रिटेल बैंक ही होते हैं जैसे –
- State bank of India
- HDFC Bank आदि
- इसी प्रकार के बैंकों को Retail bank रिटेल बैंक कहा जाता है
Commercial Bank –
- कमर्शियल बैंक कमर्शियल बैंक वह होते हैं इन बैंकों का ज्यादातर काम रिटेल बैंक के कामों की तरह ही होता है लेकिन इनमें फर्क सिर्फ इतना होता है कि इनका ज्यादातर काम बिजनेस सेक्टर से होता है और छोटे बड़े कॉर्पोरेट के साथ डील करते हैं इनके पैसे जमा करते हैं लोन और उधार देते हैं और यह संस्थान के लिए होते हैं
Co- Coperative Bank –
- कॉपरेटिव बैंक को सहकारी बैंक भी कहते हैं लेकिन इन बैंक का मालिकाना हक़ किसी दूसरी संस्था के पास होता है
- यह सहकारी बैंक होते हैं लेकिन इसमें भी कई तरह के सहकारी बैंक होता है जैसे –
- राज्य सहकारी
- ग्रामीण सहकारी आदि
- सहकारी बैंकों की ब्याज दर कमर्शियल बैंक की तुलना में ज्यादा होती है
- लेकिन इस सहकारी बैंक में कमर्शियल या रिटेल बैंक की तुलना में कई तरह की बैंकिंग सेवा देने की क्षमता कम होती है!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको बैंकों के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा मैंने इस आर्टिकल में 3 तरह के बैंकों के बारे में बताया है!