DP Ka kya matlab hota hai? DP का मतलब क्या होता है? DP meaning in Hindi?

  • दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा DP का मतलब क्या होता है (DP Meaning in Hindi) और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा DP के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है!

DP का मतलब क्या होता है? | DP meaning in Hindi?

  • आज इस इन्टरनेट के ज़माने में शायद ही ऐसा कोई इन्सान होगा जिसके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं होगा
  • शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूजर होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता होगा। 
  • कोई आदमी भले ही अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या न करें पर Whats App का इस्तेमाल तो करते ही है।ज्यादातर लोगो का ये सबसे पसंदीदा मोबाइल एप्प भी है।
  • आपके Whats App, Facebook और Instagram आदि के प्रोफाइल में लगा हुवा आपका photo ही आपका DP है। ऐसा नहीं है की DP का मतलब केवल display picture ही होता है बल्कि ये अलग विषयों और अलग लोगो के लिए इसका मतलब अलग भी हो सकता है

Example of DP –

  • एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब data processing हो सकता है
  • इसी तरह से एक मैथ के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब Dirichlet process हो सकता है।

DP का मतलब क्या होता है? | DP Meaning in Hindi?

  • DP का full form display picture होती है
  • कुछ लोग इसका profile picture भी बोलते है।
  • जब भी हम सोशल मीडिया पे अपना अकाउंट बनाते हैं तो उस सोशल मीडिया में हमारा एक प्रोफाइल बन जाता है
  • जिसमे हमारे बारे में कुछ जरुरी डिटेल दिए गये होते हैं जैसे हमारा नाम, हमारा ईमेल, कांटेक्ट, लोकेशन आदि।
  • इसके साथ साथ उस प्रोफाइल में हमारा एक फोटो भी लगा होता है जिसे आमतौर पे profile pic या प्रोफाइल फोटो के नाम जानते हैं इसी profile pic को DP कहते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने DP के बारे में काफी कुछ सीखा है 

 

More Important Ideas For You: