दोस्तों क्या आप से किसी ने आपका ईमेल एड्रेस या ईमेल पता पूछा है, और आप सोचते रहे कि ईमेल क्या होता है ईमेल एड्रेस क्या होता है, दोस्तों हम आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे, ईमेल क्या होता है, ईमेल का मतलब क्या होता है ईमेल की क्या आवश्यकता है और Email Address (ईमेल एड्रेस) क्या होता है!
(What is E-mail) ईमेल क्या है?
- दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक मेल को शॉर्ट में E-mail (ईमेल) कहते हैं
- कोई भी पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से भेजा गया हो इसे E-mail (ईमेल) कहते हैं
- पत्र का तो आपको पता ही होगा दोस्तों कोई लिफाफा या टिकट वाला पत्र लीजिए और फिर उसे जाकर डाकखाने में डाले और फिर डाक विभाग उस पत्र को अपने पते पर पहुंचा देगा, लेकिन दोस्तों इसमें समय की बर्बादी के साथ-साथ टिकट का खर्चा और पत्र खोने का डर हमेशा बना ही रहता है और ईमेल में से कुछ नहीं है न ही आपका पत्र खोने का डर न ही टिकट का खर्चा और न ही समय की बर्बादी होती है
- आपका पत्र कुछ ही क्षणों E-mail (ईमेल) भेज सकते हैं आपको किसी ने ईमेल भेजा है तो आप कुछ ही क्षण में ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं! Email (ई-मेल) की सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होती है
E-mail की आवश्यकता क्यों होती है?
- आजकल लगभग हर जगह Email Address (ईमेल एड्रेस) मांगा जाता है, अगर आप किसी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं या ट्रेन या प्लेन का टिकट लेना चाहते है स्कूल या कॉलेज मैं एडमिशन लेना चाहते हैं या फिर दोस्त और परिवार से संपर्क बनाए रखना चाहते हैं तो दोस्तों ईमेल एड्रेस काफी उपयोग में आता है!
- कई तरीके के मुफ्त ईमेल सेवाएं उपलब्ध है,
- जैसे -G-mail, Yahoo-mail, Hot-mail
Email Address क्या है?
- ईमेल एड्रेस के 3 हिस्से होते हैं, – (1) यूजर नेम (2) चिन्ह (Symbol) (3) डोमेन नेम
Example of Email –
- ABC@gmail.com
- जैसे ऊपर दिए गए उदाहरण में “ABC” यूजर नेम है, “@” चिन्ह (Symbol) है, gmail.com डोमेन नेम है!
दोस्तों उम्मीद, करता हूं, आपको इस आर्टिकल से E-mail के बारे में काफी जानकारी मिली होगी!