- दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि फोल्लोवेर्स और फॉलोइंग का मतलब क्या होता है हिंदी में और साथ ही बताएंगे कि इसके बीच क्या फर्क होता है काफी लोगों को यह दोनों एक से लगते हैं पर ऐसा नहीं है यह दोनों अलग है। आजकल यह शब्द सोशल नेटवर्क साइट पर काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है तो काफी लोग इसमें कंफ्यूज हो जाते है!
Followers or Following का मतलब क्या होता है |
- अगर आपने अभी-अभी इंटरनेट की दुनिया में कदम रखा है, या आपको इंटरनेट चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं है।
- आपने अभी अभी सोशल साइट्स का इस्तेमाल करना शुरू किया है ? तो आपको इंटरनेट पर मौजूद सोशल साइट्स के दो शब्द काफी कंफ्यूज कर सकते हैं। यह शब्द है Follower or Following.
Following का मतलब क्या होता है ? Following Meaning in Hindi
- Following, Follower का बिल्कुल उल्टा होता है। जब इन सोशल साइट्स पर हम किसी व्यक्ति को फॉलो करते है तो वो हमारी following लिस्ट में आ जाता है। इसको हम ऐसे भी समझ सकते है कि जिन लोगों को हम फॉलो करते है, वो हमारे followings होते है।
Follower और Following में क्या अंतर है ?
- आपकी सोशल साइट प्रोफाइल में आपको यह दोनों ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। Follower में वह लोग होते हैं जिन्होंने आपको फॉलो कर रखा है या जो आपके प्रशंसक हैं।
- Following में वह लोग आते हैं जिनको आपने फॉलो कर रखा है या जिनके आप प्रशंसक हैं।
Followers Meaning in Hindi –
- फॉलोअर्स शब्द का हिंदी अनुवाद अनुयायी होता है। इन सोशल साइट्स पर जब भी हमे कोई Follow करता है, तो वो हमारा Follower बन जाता है,
- यानी कि हमारा अनुयायी बन जाता है, हमारा प्रशंसक बन जाता है। और वो हमारी प्रोफाइल की Follower लिस्ट में आ जाता है।
- इसके बाद हम उस सोशल साइट पर जब भी कोई पोस्ट डालेंगे, तो हमारे फॉलोवर्स के पास नोटिफिकेशन चला जायेगा कि आपने जिसको follow किया है, उसने नई पोस्ट डाली है, आप उसे देख सकते है।
- अगर आपने अभी-अभी इंस्टाग्राम, ट्विटर या ऐसी ही अन्य कोई सोशल मीडिया एप्प इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो आपको उस एप्प में अपनी व अन्य लोगों की प्रोफाइल पर यह Follower और Following का ऑप्शन देखने को जरूर मिल जाएंगे
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल से Followers or Following शब्द के बारे मे काफी जानकारी मिली होगी!