- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करते हैं अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आज हम बात करने वाले इस है आर्टिकल में GDP, के बारे में. तो दोस्तो आपने जीडीपी के बारे में तो सुना ही होगा क्योंकि वह ऊपर नीचे होता है तो आपको पता ही चलता होगा लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाली जीडीपी की फुल फॉर्म उसका मतलब क्या होता है!
GDP Full Form (फुल फॉर्म)
- G-Gross
- D-Domestic
- P-Product
- Gross Domestic Product जी हां दोस्तों GDP की फुल फॉर्म gross domestic product यानी कि सकल घरेलू उत्पाद होता है
GDP का मतलब क्या होता है
- दोस्तों अक्सर आपने सुना होगा की किसी देश की GDP कम हो गयी है GDP के बारे में यह बात तो हम कई बार सुन चुके हैं
- GDP किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे जरूरी पैमाना है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि किसी भी देश की GDP क्या होती है और यह किस तरीके से काम करती है और किसी भी देश के लिए उसके GDP क्या मायने रखती है
- दोस्तों जीडीपी “GDP”शब्द को सबसे पहले अमेरिका के एक अर्थशास्त्री ने खोजा था जिसका नाम था साइमन
- किसी भी देश की GDP तीन चीजों के उत्पादन के आधार पर ही मापी जाती हैं
- Agriculture
- Industries
- Service
- Agriculture यानि कि छेत्र Industries औत्योदिक उत्पादन छेत्र service यानि की सेवा का छेत्रइन तीनों क्षेत्रों में उत्पादन के घटने बढ़ने पर इसके ओस्तन आधार को मापा जाता है जो की GDP द्वारा होता है और यह सब कुछ इनके कीमतों के आधार पर होता है GDP को किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को सूचित भी कहा जाता है क्योंकि GDP से किसी भी देश की कारोबार की स्थिति और उसकी आर्थिक मजबूती का पता चलता है
- GDP में Domestic product यानि के घरेलू उत्पाद को ही गिना जाता है मतलब कि हमारे देश के बॉर्डर के अंदर जो चीजें बनती है वही GDP के दायरे में आती है