दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Graduation का मतलब क्या होता है Graduation Meaning in Hindi ) और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा Graduation के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे Graduation वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं।
Graduation Meaning in Hindi | Graduation मीनिंग इन हिन्दी?
- ग्रेजुएशन 12th पास करने के बाद बैचलर डिग्री पाने के लिए किया जाने वाला एक कोर्स है।
- इसकी अवधि 3 साल से लेकर 5 साल तक होती है।
- Graduation को हिंदी में स्नातक कहते है।
- अब यदि आपके मन में प्रश्न आता है कि स्नातक पास का मतलब या अर्थ क्या है तो इसका अर्थ है किसी के द्वारा ग्रेजुएशन करना।
- अगर किसी ने ग्रेजुएशन डिग्री कर ली है तो उसे स्नातक पास या ग्रेजुएट बोलते है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि डिग्री कोर्स ग्रेजुएशन के उदाहरण है।
Graduation Meaning in Hindi | Graduation मीनिंग इन हिन्दी?
- स्नातक एक शैक्षणिक संस्थान द्वारा एक छात्र को डिप्लोमा प्रदान करना है।
- यह उस समारोह का भी उल्लेख कर सकता हैजो इससे जुड़ा हुआ है।
- स्नातक समारोह की तिथि को अक्सर स्नातक दिवस कहा जाता है।
- स्नातक समारोह को कभी-कभी भी कहा जाता है: प्रारंभ, दीक्षांत समारोह या आह्वान।
Examples of graduation in a Sentence.
- He joined the navy after graduation.
- ग्रेजुएशन के बाद वह नौसेना में शामिल हो गए।
- We had a party to celebrate her graduation from high school.
- हाई स्कूल से उसके स्नातक होने का जश्न मनाने के लिए हमने एक पार्टी की थी।
- They took lots of pictures at their son’s graduation.
- उन्होंने अपने बेटे के ग्रेजुएशन में बहुत सारी तस्वीरें लीं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Graduation के बारे में काफी कुछ सीखा है