Guarantee Meaning in Hindi? Guarantee ka kya matlab hota hai? गारंटी का क्या मतलब होता है ?

हेलो दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद करते है आप लोग अच्छे ही होगे to फोस्तो आज हम  article में baat करने वाले है अंग्रेजी शब्द गारंटी (Guarantee) गारंटी क्या होती है इसका क्या महत्व होता है और क्यो ज़रूरी होती है और इसका hindi अर्थ क्या होता है ?

दोस्तो गारंटी (guarantee) शब्द तो आपने अपनी जिंदगी में सुना ही होगा पर क्या आपको इसका सही मतलब और इसका महत्व पता है “नहीं ” क्योंकि दोस्तो बहुत से ऐसे वर्ड होते है जिसका मतलब हमें नहीं पता होता है पर उनका हिंदी अर्थ जनना बहुत ज़रूरी होता है, गारंटी (Guarantee) भी उन्ही शब्दो में से एक शब्द है तो आइये जानते है गारंटी (Guarantee) का हिन्दी मतलब ?

Guarantee Meaning in Hindi / गारंटी का हिन्दी अर्थ?

  • ज़िम्मेदार, वादा, निश्चित, ज़मानत, वादा करना, विश्वास दिलाना, ज़िम्मा लेना, प्रीतिभू होना, ज़मानत करना, दायित्व होना, बीमा करना इत्यादि|
  • गारंटी( Guarantee) का अर्थ होता है की अगर हम किसी दुकानदार या कंपनी से हम कुछ प्रोडक्ट (Product) खरीदते हैं तो उनके कंपनी से लिया गया!
  • प्रोडक्ट (Product )की एक गारंटी (Guarantee) होती है जिसका मतलब यह होता है कि अगर गारंटी (Guarantee) के समय में यानी की गारन्टी (Guarantee Period)में कम्पनी से ख़रीदे हुए सामान में कुछ खराबी आती है
  • यह बिगड़ जाता है तो कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट (Product) के खराब होने की जो गारंटी होती है उसके बदले कंपनी एक नया प्रोडक्ट देती है इसी प्रोसेस को हम गारंटी (Guarantee)कहते है –

Benefits of Guarantee / गारंटी के महत्व :

  • जैसे हमने किसी से कुछ प्रोडक्ट खरीदा ओर उसने हमें उस समान की गारंटी दी तो अगर हमारे सामान मैं कुछ खराबी आती है तो कंपनी हमें उसके बदले नया प्रोडक्ट देती है
  • गारंटी (Guarantee)को हम एक तरह का बीमा पालिसी( insurance policy) भी कह सकते है

निष्कर्ष:

  • दोस्तो उम्मीद करता हो के आपको गारंटी (Guarantee) शब्द का अर्थ और महत्व इस article मैं काफी अच्छे से समझ आ गए होगे –

 

More Important Ideas For You: