HDD और SSD में क्या अंतर होता है? | HDD or SSD me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं HDD और SSD में क्या अंतर होता है?

Hard disk क्या होती है –

  • कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और फाइल को जिस स्टोरेज डिवाइस में स्टोर करते हैं उसी को हार्ड डिक्स कहते हैं
  • Hard disk एक non volatile storage device है जो कि कंप्यूटर बंद हो जाने के बाद भी डाटा को सेव करके रखता है

Types of Hard Disk-

  • HDD – Hard Disk Drive 
  • SSD – Solid state drive 
  • SSHD – Solid state hybrid drive

Full form of HDD-

  • HARD DISK DRIVE 

HDD क्या है?

  • हार्ड डिस्क ड्राइव एक non volatile storage device है जो कंप्यूटर के डाटा को अपने डिस्क में permanent स्टोर करता है
  • Hard disk साल 1956 में पहली बार IBM यानी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कंपनी के द्वारा बनाया गया था
  • Hdd के अंदर हमें एक platter देखने को मिलता है जो कि कंप्यूटर के डाटा को रेट और राइट करने में मदद करता है सिर्फ यही नहीं बल्कि जब वह platter तेजी के साथ घूमता है तब हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है अभी के समय के हार्ड डिस्क ड्राइव में जो हमें platter स्पीड देखने को मिलता है वह 5400Rpm से लेकर 7400 Rpm तक  आज के समय के अनुसार हार्ड डिस्क ड्राइव बहुत ही पुराना हो गया परंतु फिर भी लोग इस डिवाइस को खरीदते हैं क्योंकि किसी और अन्य स्टोरेज डिवाइस के मुकाबले इस डिवाइस का कीमत बहुत ही कम होता है
  • हार्ड डिक्स का आकार दूसरे स्टोरेज डिवाइस के मुकाबले थोड़ा बड़ा और भारी होता है

Types of HDD

  • Sata Drive
  • Pata Drive

SSD क्या है?

  • यह भी हार्ड डिक्स का ही एक टाइप है एसएसडी यानी कि सॉलि़ड स्टेट ड्राइव भी एक तरह का non Volatile Storage device है जोकि  HDD के जैसे ही कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करता है परंतु hdd जैसे कंप्यूटर के डाटा को plotter me save करता है ठीक वैसे ही Solid State Drive कंप्यूटर या लैपटॉप के डाटा को माइक्रोचिप में सेव करता है
  •  जैसे आप अपने कंप्यूटर के डाटा को पेन ड्राइव में स्टोर करना ठीक उसी तरीके से एसिडिटी में डाटा को स्टोर कर सकते हैं और यदि हम एसएसडी की कीमत के बारे में बात करें तो यह एचएसजीजी या दूसरे अन्य स्टोरेज डिवाइस के मुकाबले बहुत महंगे होते हैं!

Types of SSD –

  • Expansion Drive
  • Portable Drive

Full form of SSD –

  • Solid State Drive.

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको HDD और SSD के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: