Hotel,  motel, Restaurant और Resort में क्या अंतर होता है? | Hotel,  motel, Restaurant or Resort me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Hotel,  motel, Restaurant और Resort में क्या अंतर होता है?

Hotel –

  • होटल उस जगह को कहा जाता है जहां आपको रहने के लिए कमरा, खाने के लिए खाना और बाकी की सभी सुविधाएं दी जाती है उस जगह को होटल कहा जाता है!
  • कोई भी होटल अपनी सुविधाओं के अनुसार आपसे पैसे चार्ज करता है यानि कि जिस हिसाब से वह सुविधाएं प्रोवाइड कर आते हैं उसी हिसाब से आपसे पैसा लेंगे!
  • होटल में आपको रहने खाने के अलावा टीवी फ्रिज वाईफाई जैसी सुविधाएं भी मिलती है  कि हर जगह यह जरूरी नहीं कुछ सस्ते होटल इन सुविधाओं के बगैर भी होते हैं!
  • रूम सर्विस का सिस्टम आपको अपने कमरे में ही तमाम चीजें उपलब्ध कराता है!
  • खाना होटल की पर्सनल किचन से परोसा जाता है कुछ बड़े होटलों का अपना पर्सनल रेस्टोरेंट भी होता है!
  •  ₹500 से लेकर लाखों रुपए दिन के किराए तक चार्ज करते हैं होटल, हर होटल का अपना अलग-अलग चार्ज होता है!

Motel –

  • मोर्टल होटल से ही मिलता जुलता शब्द है मोटर्स नाम होटल के नाम पर ही पड़ा है
  • Motel का सिस्टम ज्यादातर हाईवे पर होता है इनका काम मुसाफिरों को रात रुक करने का जरिया उपलब्ध कराना है
  • जो लंबे सफर पर निकले हैं और रात में ड्राइव करना नहीं चाहते हैं
  • मोटर ज्यादातर सड़क के किनारे पर होते हैं जहां कमरे के साथ ही ओपन पार्किंग स्पेस भी होता है
  • होटल में  तमाम सुविधाएं नहीं होती है हां कई होटल खाना उपलब्ध करा देते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं भी है कि आपको मोटर में खाना वगैरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाए!

Restaurant –

  • Restaurant उस जगह को कहते हैं जहां सिर्फ खाना खाने जाते हैं या देसी ढाबे का थोड़ा अपडेट वर्जन है
  • यहां आप रेस्टोरेंट की शोहरत सास सजा खाने की क्वालिटी के अनुसार तय की गई कीमतों पर खाना खाते हैं और लौट आते हैं
  • किसी रेस्टोरेंट में रहने की व्यवस्था नहीं होती बस खाओ और घर चले जाओ भले ही पैक करवा लो
  • Restaurant में आप पार्टी वगैरह रख सकते हैं वह भी कुछ टाइम के लिए आप वहां इंजॉय कर सकते हैं
  • उसी के हिसाब से वह पैसे चार्ज करते हैं
  • रेस्टोरेंट को आप एक ढाबा भी कह सकते हैं बस यह थोड़ा अपग्रेड वर्जन है!

Resort –

  • रेस्टोरेंट्स यादव पर अमूमन टूरिस्ट प्लेस पर होते हैं यह लग्जरी आइटम है कि रिलैक्सेयर आने जाने वाली जगह है यहां पर आप होटल या मोटर जैसे मजबूरी में नहीं बल्कि मौज करने जाते हैं
  • रिसोर्ट में आप लंबा चौड़ा प्लान बनाकर ऑफिस से बिजनेस से छुट्टियां लेकर रिसोर्ट में आपको उनका खाना खाने से लेकर स्पोर्ट्स,एंटरटेनमेंट जैसे तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाती है
  • स्विमिंग पूल हो या स्पा, रिसोर्ट आपकी तमाम सुख-सुविधाओं का ख्याल रखना और आपकी को जिंदगी की भागदौड़ को तनाव को कुछ दिनों के लिए बुलाने में मदद करता है!
  • रिसोर्ट में काफी ज्यादा पर से खर्च होते हैं!

निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Hotel, Motel, Restaurant और Resort के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: