- दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा I need you का मतलब क्या होता है ( I need you meaning in Hindi)और इसका जवाब आपको कैसे देना है
- दोस्तों आपके द्वारा I need you के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है
- हमने इस आर्टिकल मे I need you वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
I need you Meaning in Hindi |I need you मीनिंग इन हिन्दी?
- I need you अंग्रेजी के 3 शब्दों से मिलकर बना है।
- I (आई) जिसका अर्थ होता है मैं या मुझे , need शब्द का मतलब होता है जरूरत या आवश्यकता, एवं you शब्द का अर्थ होता है तुम तुम्हें या तुम्हारे।
- इस प्रकार तीनों को मिलाकर इसका पूरा मतलब हो जाता है कि मुझे तुम्हारी जरूरत है।
- कई बार I need you का मतलब चाहता हूं भी हो जाता है।
- जैसे- I need you to do something for me. अंग्रेजी के इस वाक्य का अर्थ है कि मैं चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कुछ करो, जिससे यहां पर I need you का मतलब निकलता है कि मै चाहता हूं।
- परंतु सामान्य तौर पर इसका अर्थ ‘मुझे तुम्हारी जरूरत है’ ही होता है।
I need you कब कहते हैं?
- जब आपको किसी कार्य को करने के लिए या किसी भी अन्य परिस्थिति में किसी और की आवश्यकता यानी जरूरत पड़ती है।
- तब आप उसे अंग्रेजी में I need you कहते हैं, जिसका अर्थ होता है कि आपको उनकी जरूरत है।
- और उनके बिना आप वह कार्य नहीं कर सकते हैं।
- जैसे- I need you to complete this work. अंग्रेजी के स इस वाक्य का अर्थ होगा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए मुझे तुम्हारी जरूरत है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने I need you के बारे में काफी कुछ सीखा है