हेलो दोस्तों आप सब लोग उम्मीद करते है आप लोग अच्छे हैं दोस्त आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले अंग्रेजी बार इंश्योरेंस (Insurance) इंश्योरेंस क्या होता है? और यह क्यों और कब कराया जाता है और इंश्योरेंस (Insurance) के कुछ उदाहरण और उसके कुछ फायदे? दोस्त आपने इंश्योरेंस (Insurance) शब्द तो सुना ही होगा पर क्या आपको इसका सही मतलब पता है उसके क्या-क्या फायदे होते हैं और यह क्यों और कब कराया जाता है”नहीं”तो दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे कि इंश्योरेंस का हिंदी अर्थ क्या होता और इसके क्या क्या फायदे होते हैं
Insurance Meaning in Hindi?इंश्योरेंस का हिंन्दी अर्थ :
- Insurance( इंश्योरेंस) का मतलब हिंदी में बीमा होता है.
- बीमा का मतलब सरल भाषा में यानी कि अपनी हिंदी भाषा में हम कह सकते हैं जोखिम से सुरक्षा है.
- अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी,
- एक सिस्टम जिसके द्वारा कोई कंपनी या कोई सरकारी एजेंसी इंश्योरेंस के पैसे के बदले में बीमारी या मृत्यु के लिए मुआवजा प्रदान करने की गारंटी लेती है उसे हम बीमा कहते हैं!
Benefits of Insurance? बीमा के फायदे ?
- दोस्तों बीमा भविष्य में आने वाले टाइम में किसी Loss (नुकसान) या Risk (रिस्क)से बचने के लिए एक Effective Weapon (इफेक्टिव विपन) होता है दोस्तों हमें नहीं पता क्या कल क्या होगा इसलिए हम Insurance policy (बीमा पॉलिसी ) के जरिए Future (फ्यूचर) में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं.
उदाहरण :Example-
- मिसाल के तौर पर अगर किसी ने कोई नई बाइक,कार,घर या बैंक से लोन लेने पर उसकी Insurance policy (इंश्योरेंस पॉलिसी) कराई है तो अगर फ्यूचर में उसमें कोई दिक्कत आती है जैसे उसके टूटने फूटने या खराब या डैमेज होने की स्थिति में Insurance company उसके Owner (ओनर) को यानी कि उसके मालिक को पहले से तय की हुई रकम का मुआवजा देती है.
निष्कर्ष :
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको Insurance policy (इंश्योरेंस पॉलिसी )का हिंदी अर्थ और उसके फायदे हमारे आर्टिकल के जरिए समझ आ ही गए होगे