हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले अंग्रेजी शब्द इन्वेस्टमेंट(Investment )इन्वेस्टमेंट क्या होता है और इन्वेस्टमेंट (investment) का हिंदी मतलब क्या होता है और इसकी परिभाषा यह कहां और कब इस्तेमाल किया जाता है? दोस्तो इन्वेस्टमेंट (Investment) एक ऐसा शब्द होता है जिसका मतलब हर किसी इंसान को नहीं आज हम आपको इन्वेस्टमेंट का मतलब बताएगे और साथ ही इसका फायदा और नुकसान भी बताएगे!
What is investment? इन्वेस्टमेंट क्या होता है
- दोस्तो इन्वेस्टमेंट (investment )का अर्थ होता है “निवेश”
- जिसका मतलब होता है अपने पैसो को एक ऐसी जगह लगाना जिससे हमें फ्यूचर में मतलब कि आने वाले टाइम में जो पैसा हमने लगाया था उससे कई गुना ज्यादा पैसा मिल सके,
उदाहरण के तौर पर:
- Example- अगर हम किसी कंपनी के शेयर में एक लाख (₹100000) इन्वेस्ट किए निवेश किए और फ्यूचर में आने वाले टाइम में हमारे उन इन्वेस्ट किए हुए पैसों में चालीस हज़ार (₹40000 )बढ़ जाते हैं जो कहे कि हमारे इन्वेस्टर किए हुए पैसों की वैल्यू बढ़कर एक लाख चालीस हज़ार (140000) हो जाती है,
Benefits of investment.इन्वेस्टमेंट के फायदे :
- जो हमने कंपनी में एक लाख (₹100000) इन्वेस्ट किए है कंपनी ने हमें उस पर चालीस हज़ार (₹40000) बढ़ा कर दिए हैं तो तो दोस्तों इस इन्वेस्टमेंट में हमारा चालीस हज़ार (₹40000 )का फायदा हुआ मतलब 40% हमें एक्स्ट्रा मिला”
Investment Return.निवेश की वापसी :
- दोस्तों जितने पैसे हमने कंपनी में इन्वेस्ट किए उस पर जो हमें कंपनी बढ़ा कर देती है उसी को हम इन्वेस्टमेंट रिटर्न (Investment Return) कहते है
निष्कर्ष :
- दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इन्वेस्टमेंट शब्द का अर्थ और इसके फायदे आपको इस आर्टिकल में काफी अच्छे से समझ आ ही गए होगे..