ITR का क्या मतलब होता है? ITR ka kya matlab hota Hai? ITR Meaning in Hindi?

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं ITR का क्या मतलब होता है और साथ ही इसकी ITR की Full Form?

ITR का क्या मतलब होता है?

  • ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न सरकार को अपने पिछले वर्ष का ब्यौरा देने के लिए भरा जाने वाला यह एक फॉर्म है
  • ITR एक ऐसा कानूनी डाक्यूमेंट्स है जिसमें व्यक्ति अपनी आमदनी का पूरा विवरण सरकार को देता है
  • कितने और किन स्त्रोतों से पैसा कमाया कितना निवेश किया कितने की बचत की कितना कर्ज चुका है
  • यह सब जानकारी इनकम टैक्स द्वारा सरकार को दी जाती है

ITR क्या है?

  • Income Tax Return

आइटीआर कौन – कौन भर सकता है?

  • अगर आपकी आय ढाई लाख से कम है तो भी आपको आइटीआर भरना होता है
  • यदि ढाई लाख से ज्यादा है तो भी आपको आइटीआर भरने के लिए Capable होते है

Benefits of ITR-

  • दोस्तों आईटीआर भरने से सिर्फ सरकार का ही फायदा नहीं होता आपको भी आईटीआर फाइल करने से काफी फायदा होता है जिसमें से सबसे हम बात कर लेते हैं ITR के भरने से लोन मिलने में कैसे फायदा होता है
  • लोन लेने के लिए आपने कभी न कभी लोन लेने के लिए जरूर सोचा होगा या इन फ्यूचर में कभी अगर आप घर बनाते हैं तो भी आपको लोन की आवश्यकता पड़ सकती है ऐसे में जब आप बैंक द्वारा लोन लेने जाएंगे तो सबसे पहले जो कहेंगे अपना पिछले 3 वर्ष का आईटीआर दिखाओ!
  • चाहे आप कार लोन ले चाहे आप होम लोन ले या कोई पर्सनल लोन लेती किसी भी प्रकार के लोन में बैंक आपसे आइटीआर ही मांगेगी!
  • दोस्तों अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो आज ही अपना आईटीआर फाइल कर ले, दोस्तों यह हमारा कर्तव्य भी है

Types of ITR-

  • ITR फॉर्म 7 प्रकार के होते हैं
  • ITR-1
  • ITR-2
  • ITR-3
  • ITR-4
  • ITR-5
  • ITR-6
  • ITR-7

ITR कैसे भरते है?

  • दोस्तों आइटीआर ऑनलाइन भरा जाता है यदि आपको ऑनलाइन नहीं भरना आता तो आप CA या Advocate की मदद से आईटीआर फाइल कर सकते हैं लेकिन इसमें वह अपना कमीशन लेते हैं
  • आईटीआर भरने के लिए वह आपसे कुछ पैसे चार्ज करेंगे जो आपको देने होंगे
  • यदि आप पैसे नहीं देना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं

निष्कर्ष-

  •  दोस्तों उम्मीद करता हूं आप ने इस आर्टिकल में आइटीआर के बारे में काफी कुछ जाना होगा!

 

More Important Ideas For You: