Java और Javascript में क्या अंतर होता है? | Java or Javascript me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Java और Javascript में क्या अंतर होता है?

Javascript और java में क्या अंतर है?

  • Javascript का नाम जावा जैसा होने के कारण लोग सोचते हैं कि जावास्क्रिप्ट क्या हुआ प्लेटफार्म का ही है परंतु जावास्क्रिप्ट से बिल्कुल अलग है जावे तथा जावास्क्रिप्ट में निम्नलिखित अंतर होता है
  • जावास्क्रिप्ट एक OOP स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है
  • जबकि जावा एक  OOP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
  • जावास्क्रिप्ट केवल ब्राउज़र में रन होती है जबकि
  • जावा कोर्ट jvm तथा ब्राउज़र दोनों में रन होती है
  •  जावास्क्रिप्ट कोड आसान तथा कॉम्प्लिकेटेड नहीं होता है
  • जावा code कॉम्प्लिकेटेड तथा कठिन दोनों होता है
  • जावास्क्रिप्ट का प्रयोग HTML के साथ डायनेमिक वेब पेज बनाने में किया जाता है
  • जावा का प्रयोग applet का प्रयोग करके stand alone तथा live application बनाने में किया जाता है
  • जावास्क्रिप्ट compiled यह बिना ही ट्राउजर में रन कर सकती है
  • Java  code को हमें compiled करना पड़ता है
  • जावास्क्रिप्ट चावल के मुकाबले ज्यादा प्लेटफार्म को सपोर्ट करते हैं
  • Java code के ऑब्जेक्ट क्लास पर आधारित होते हैं जबकि जावास्क्रिप्ट के प्रोटोटाइप पर आधारित होती है
  • जावास्क्रिप्ट डायनेमिक टाइप लैंग्वेज एडेप्टेड जावा static टाइप लैंग्वेज है
  • जावास्क्रिप्ट stand alone लैंग्वेज नहीं है इसको html के साथ प्रयोग किया जाता है जबकि java  stand alone लैंग्वेज है
  • इसे किसी  अन्य लैंग्वेज की आवश्यकता नहीं है!

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको javascript और java के बारे मे काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं!

More Important Ideas For You: