- दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Keep it up का मतलब क्या होता है ( Keep it up meaning in Hindi) और इसका जवाब आपको कैसे देना है
- दोस्तों आपके द्वारा Keep it up के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे Keep it up वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए है।
Keep it up Meaning in Hindi | Keep it up मीनिंग इन हिन्दी?
- कीप इट अप (keep it up) का शाब्दिक मतलब होता है इसे जारी रखो। जब कोई किसी के काम से खुश होता है।
- और वह चाहता है कि वह अपना कार्य जारी रखें तो उसका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कीप इट अप कहा जाता है
- किसी को प्रोत्साहन देने के लिए भी कीप इट अप कहा जाता है।
- इसका मतलब बनाए रखना यानी मेंटेन (maintain) करना भी होता है।
- जैसे अगर कोई कुछ कार्य कर रहा हो और उसे उस कार्य को वैसे ही करते रहने की आवश्यकता हो तब उसे keep it up कहकर उस कार्य को वैसे ही करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
कीप इट अप (Keep it up) कब कहते हैं?
- इसका उपयोग बड़ों द्वारा अपने से छोटों का किसी कार्य के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।
- शिक्षक जब आपने किसी विद्यार्थी के किसी कार्य से संतुष्ट होते हैं और वे चाहते हैं।
- वह विद्यार्थी उस कार्य को आगे भी वैसे ही करता रहे तो वे keep it up कह कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं
Example of keep it up :-
- Keep doing the same.
- ऐसा ही करते रहो।
- Just do the same.
- बस वही करो।
- Keep doing it.
- इसे करते रहो।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Keep it up के बारे में काफी कुछ सीखा है