दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिवले मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा KYC का मतलब क्या होता है( KYC Meaning in Hindi) और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा KYC के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे KYC वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
KYC की फुल फॉर्म क्या होती हैं?
- KYC = Know your customer
KYC Meaning in Hindi | KYC मीनिंग इन हिन्दी?
- KYC यानी (Know Your Customer) को साधारण हिंदी में परिभाषित करें तो कहेंगे कि कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी।
- केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी हैं।
- एक तरह से बैंक और ग्राहक के बीच KYC रिश्ते को मजबूत करता है। बिना केवाईसी निवेश मुमकिन नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना आसान नहीं है।
- दरअसल बैंक में खाता खुलवाना, म्यूचुअल फंड में निवेश, बैंक लॉकर्स लेने पर। या फिर पुरानी कंपनी की पीएफ राशि निकालनी हो तो ऐसे वित्तीय लेन-देन में केवाईसी के बारे में पूछा जाता है।
- केवाईसी के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है।
केवाईसी मीनिंग इन हिन्दी? KYC Meaning in Hindi |
- इन सबके अलावा जब आप सिम कार्ड खरीदते हैं तो अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड वैरीफाई करते हैं। इस प्रक्रिया को भी KYC कहते हैं।
- केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन भी भरे जाते हैं। लेकिन डॉक्यूमेंट्स और फोटो वैरीफिकेशन के लिए एक बार बैंक जाना जरूरी होता है।
- केवाईसी फॉर्म के साथ ग्राहक को अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ जमा करने होते हैं।
- आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे कई विकल्प हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने KYC के बारे में काफी कुछ सीखा है