हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं नेटवर्क के बारे में LAN, MAN और WAN में क्या अंतर होता है?
दोस्तों आपके मन में कभी नेटवर्क से रिलेटेड क्वेश्चन तो आए होंगे अगर आपके मन में भी इस से रिलेटेड क्वेश्चन है तो आप को आज इस आर्टिकल में इनके जवाब मिल जायगे!
LAN क्या है –
- लोकल एरिया में सभी डिवाइसों को जोड़ने के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है इस नेटवर्क का साइज कम होता है इस नेटवर्क का इस्तेमाल एक बिल्डिंग के सभी डिवाइसों को जोड़ने के लिए किया जाता है इसे हम स्कूल कॉलेजेस या किसी एक बिल्डिंग में कंप्यूटर नेटवर्क बना सकते हैं!
Full Form of LAN –
- Local Area Network
MAN क्या है –
- क्षेत्रफल डिस्टेंस कवरेज LAN से ज्यादा लेकिन एक VAN से कम होता है इसका इस्तेमाल एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए किया जाता है इस नेटवर्क का इस्तेमाल आमतौर पर कम किया जाता है!
Full form of MAN –
- Metropolitan Area Network
WAN क्या है?
- क्षेत्रफल डिस्टेंस कवरेज सबसे ज्यादा होता है इस नेटवर्क के इस्तेमाल से हम एक देश से दूसरे देशों से जोड़ सकते हैं इस नेटवर्क का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट है जिसके इस्तेमाल से हम आज के समय में हम सभी लोग ईमेल सर्विस, शेयरिंग बैंकिंग सर्विस, टिकट बुकिंग, डाउनलोडिंग फाइल आदि सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं!
Difference between LAN, MAN and WAN Network –
LAN-
- इस नेटवर्क की फुल फॉर्म Local Area Network होती है
- LAN नेटवर्क के इस्तेमाल से एक छोटे से भौगोलिक एरिया में कंप्यूटर नेटवर्क बना सकते हैं
- यह नेटवर्क सिर्फ प्राइवेट होता है
- इसे डिजाइन और मेंटेन करना आसान होता है
- इस नेटवर्क की रेंट लगभग 10 से 1000 मीटर तक के बीच होती है
- इस नेटवर्क की स्पीड 10 100 1000 mbps सबसे ज्यादा होती है
Example of LAN Network –
- Internet और Wifi
MAN –
- MAN नेटवर्क की फुल फॉर्म Metropolitan Area Network होती है
- MAN नेटवर्क का इस्तेमाल हम एक शहर से दूसरे शहर से जोड़ने के लिए किया जाता है यह LAN एरिया कवर करता है
- यह नेटवर्क प्राइवेट के पब्लिक हो सकता है
- यह डिजाइन और मेंटेन करना मुश्किल होता
- इस नेटवर्क की रेंज लगभग 5 से 50 किलोमीटर तक के बीच होती है
- इस नेटवर्क की स्पीड 100mbps LAN से कम लेकिन WAN से ज्यादा होती है
Example of MAN Network –
- सिटी केबल नेटवर्क
WAN –
- इस नेटवर्क की full from Wide Area Network होती है
- WAN Network का इस्तेमाल हम एक देश को दूसरे देश या फिर पूरे विश्व को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जाता है यह सभी नेटवर्क में सबसे ज्यादा एरिया कवर करता है
- यह नेटवर्क प्राइवेट है पब्लिक हो सकता है
- इसे डिजाइन और मेंटेनेंस करना मुश्किल होता है
- इस नेटवर्क की फ्रेंड से लगभग 100000 किलोमीटर तक की होती है
- इस नेटवर्क की speed 10-20 mbps बाकि सभी नेटवर्क की तुलना में कम होती है
Example of WAN –
- इंटरनेट, मोबाइल फोन और सेटेलाइट!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको LAN, WAN और MAN नेटवर्क के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!