हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Lawyer और Advocate में क्या अंतर होता है?
Lawyer का हिन्दी मतलब क्या होता है ?
-
वकील, कानून का पंडित, कानून का जानकर
lawyer क्या होता है?
- Lawyer वह शख्स होता है जिसने LLB यानि की कानून की पढ़ाई की हो, हालंकि ये ज़रूरी नहीं है की कोई भी कानून की पढ़ाई किया हुआ शख्स advocate होता है !
- किसी भी लॉयर का काम किसी व्यक्ति को लीगल एडवाइस देना हो सकता है
- लेकिन वह किसी के बिहाफ पर कोर्ट में केस नहीं लड़ सकता है!
- लॉयर और एडवोकेट दोनों कानून की जानकारी होती है
- लेकिन लॉयर शब्द का इस्तेमाल जनरल नेचर में किया जाता है!
Advocate का हिन्दी मतलब क्या होता है?
-
वकील, समर्थक, सलाहकार, वकालत करना, पक्ष करने वाला, समर्थन करना, हिमायत करना, रक्षा करना, पक्ष लेना!
Advocate क्या होता है?
- एडवोकेट शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो कानून की पढ़ाई करने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति के बिहाव पर कोर्ट में अपनी दलील देते हैं जैसे हम कोई केस में कोई वकील करते हैं तो जो कोर्ट में हमारे लिए दलेल लड़ता है या केस लड़ता है
- उसे एडवोकेट कहा जाता है ऐसे लॉयर एडवोकेट हो ऐसा जरूरी नहीं लेकिन हर एडवोकेट लॉयर होता है!
निष्कर्ष –
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको लॉयर और एडवोकेट शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आप के मन में इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते है तो कमेंट सेक्शन में पहुंच सकते हैं!