Login और Sign in की ज़रूरत क्यों पड़ती है?
- जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो उस वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आपको लॉग इन ओर साइन इन की जरूरत पड़ती है
- यदि आपने उस वेबसाइट में पहले कभी अकाउंट बनाया हुआ है और उसे लॉग आउट कर दिया था तो वहां आपको लॉगिन की जरूरत पड़ती है
- अगर आपने साइन अप यानी अकाउंट क्रिएट करने के बाद साइन इन आउट कर दिया है तो आपको साइनिंग की जरूरत पड़ती है
- इन सबके अलावा अगर कोई वेबसाइट आपके सोशल अकाउंट जैसे फेसबुक, जीमेल आदि से एक्सेस हो सकती है तो वहां आपको इन दोनों चीजों की जरूरत पड़ती है
Login और Sign in में क्या अंतर होता है?
- बहुत से लोग login और sign in को एक सही मानते हैं लेकिन इन दोनों में बहुत अंतर है
- अगर आप फेसबुक और जीमेल का इस्तेमाल करते होंगे, हर व्यक्ति स्मार्ट फोन यूज़ करने वाला इन दोनों के बारे में जानता होगा और दोनों को यूज भी करता होगा जब आप फेसबुक का यूज करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि फेसबुक login का इस्तेमाल करता है जबकि दूसरी तरफ जीमेल में Sign in का इस्तेमाल होता है
- इन दोनों को समझने के लिए पहले साइन इन sign in की बात करते हैं
Sign in का क्या मतलब होता है?
- जब आप किसी वेबसाइट में साइन इन करते हैं तो वेबसाइट आप के एक्सेस किए गए डाटा को स्टार्ट नहीं करती यानी कि आपने उस वेबसाइट पर क्या एक्टिविटी की है क्या अपडेट किया है किस चीज पर क्लिक किया यह सब वेबसाइट डाटाबेस में स्टोर नहीं होता है तो जब भी आप किसी वेबसाइट में आपको साइन इन दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह वेबसाइट में आपकी कोई भी एक्टिविटी रिकॉर्ड नहीं की जाएगी1
- उदाहरण के तौर पर जीमेल वेबसाइट को ही ले लीजिए जीमेल पर आप किससे और क्या में भेजते हैं इसका रिकॉर्ड तो होता है लेकिन रिकॉर्ड नहीं होता कि आप ने क्या पसंद और क्या ना पसंद किया है अगर जीमेल में आपके एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जाता है तो आपको पता चल जाता कि आपने 1 महीने पहले कौन सी ईमेल को पढ़ा तो कितनी देर तक पढ़ा था!
Login का क्या मतलब होता है?
- लॉगइन के अंतर्गत आने वाली आप जितनी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं उन सभी वेबसाइट पर आपकी एक एक्टिविटी वेबसाइट के सर्वर पर स्टोर हो जाती है जैसे आप फेसबुक को ही ले लीजिए जब आप इस वेबसाइट में लॉगइन करते हैं तो फेसबुक आप को ट्रैक करना शुरू कर देता है फेसबुक को पता होता है कि आपने कब कौन सी इमेज अपलोड किया था इसके अलावा फेसबुक को यह भी पता होता है कि आप किस चीज को लाइक और डिसलाइक कर रहे हैं तो यह सब लोग इन फ्यूचर के कारण ही होता है
- आजकल बहुत ज्यादा सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर लॉगइन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इनको अपने हर एक यूजर की एक्टिविटी पर नजर रखनी होती है और अब तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट प्लेटफॉर्म जैसे – ऐमेज़ॉन स्नैपडील भी login का इस्तेमाल करने लगे हैं
- तभी आप शॉपिंग साइट में विजिट करते हैं तो आपको आपके पसंद की चीज सजेशन में दिखाई जाने लगती है क्योंकि इनको पता होता है कि आपने कब कहां किस प्रोडक्ट पर क्लिक किया था!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको login और Sign in के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!