दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Made by me का मतलब क्या होता है ( Made by me Meaning in Hindi)और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा Made by me के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे Made by me वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
Made by me Meaning in Hindi | Made by me मीनिंग इन हिन्दी?
- Made By Me का हिंदी मीनिंग “मेरे द्वारा बनाया गया” या “मेरे द्वारा किया गया” होता है।
- Made By Me का अर्थ जब हम लोग कभी भी किसी कार्य को करते है, उस स्थिति में हमलोग Made By Me (मेरे द्वारा बनाया गया) बोलते है।
- हम जब खासतौर पर किसी व्यक्ति के लिए इस शब्द का प्रयोग करेंगे तो उस समय बोल सकते है।
- Made By Me Specially for you.
MADE का प्रयोग अलग अलग जगहों में
Made in का प्रयोग :-
- जब किसी जगह (place), city or town की बात की जाए तब made in का use किया जाता है
- जैसे कि –
- This Mobile is Assembled in India.
- यह मोबाइल भारत में असेंबल किया गया है।
- This mobile is made in India.
- यह मोबाइल भारत में बना है।
Made by का प्रयोग :-
- जब किसी व्यक्ति या कंपनी की बात की जाए। उस समय made by का use किया जाता है
- जैसे कि –
- This Furniture is made by me/Mohan.
- यह फर्नीचर मोहन के द्वारा बनाया गया है
- This laptop is made by Acer.
- यह लैपटॉप एसर के द्वारा बनाया गया है
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Made by me के बारे में काफी कुछ सीखा है