- दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल मे।इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Mention Not का मतलब क्या होता है ( Mention Not meaning in Hindi) और इसका जवाब आपको कैसे देना है
- दोस्तों आपके द्वारा Mention Not के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है हमने इस आर्टिकल मे Mention Not वर्ड के कुछ उदहारण भी दिए हुए हैं
Mention Not मीनिंग इन हिन्दी? Mention Not Meaning in Hindi |
- आज के समय पर Mention का प्रयोग दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाला Word है।
- जो की इसका प्रयोग ज्यादातर आजकल के सोशल मीडिया पर भी बहुत किया जाता है।
- जैसे कि :- Instagram, Facebook, Twitter, Linked in, YouTube etc. आप लोग इन सोशल प्लेटफार्म में अक्सर सुने होंगे या तो देखे होंगे।
Mention Not का मतलब क्या होता है?(Mention Not Meaning In Hindi)
- “Mention Not” का अर्थ हिंदी में मतलब होता है की इसका उल्लेख ना करें,
- यह मत कहिए, ऐसा मत कहिए,ऐसा कहने का जरूरत नहीं।
Mention Not प्रयोग कैसे करे?
- Mention Not / Don’t Mention It / No Mention इसका प्रयोग उस स्थिति में करते हैं।
- जब आप किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ काम किए और वो सामने वाले व्यक्ति उस काम के बदले में आपको Thank You या Thanks कहेगा।
- तब आप उसे बोल सकते हैं कि Mention Not / Don’t Mention It / No यानी कि जब आपको कोई थैंक यू या थैंक्स कहा।
- तब आप उसे व्यक्ति को कहें की थैंक्स बोलने का या थैंक यू बोलने का कोई जरूरत नहीं क्योंकि यह तो छोटा सा कम था तब हमलोग Mention Not / Don’t Mention It / No Mention
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Mention Not के बारे में काफी कुछ सीखा है।